खबरें

Zelensky US Visit: कैसे बाइडन धीरे-धीरे पुतिन का हौसला कर रहे पस्‍त? क्‍या अगली बारी जिनपिंग की? जानें यहां

0
Zelensky US Visit

Zelensky US Visit: हाल ही में, रूस और यूक्रेन के बीच चल  रही जंग के दौरान यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने व्‍हाइट हाउस में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। मुलाकात के दोरान जेलेंस्‍की का जोरदार स्‍वागत किया गया। इस मामले में रणनीतिक, भू-राजनीतिक और सामरिक मामलों के जानकारों का मानना है कि अमेरिका रूस के बाद चीन को अपना अगला निशाना बनाने वाला है। विशेषज्ञों का कहना है कि, अमेरिका ने यूक्रेन के सहारे रूस को कमजोर करने में बड़ी कामयाबी पा ली है। कहीं न कहीं यह चीन के लिए एक बड़ा सबक है…

क्‍या है मामला ?

दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की की एक साथ वाली तस्‍वीर ने वैश्विक भू राजनीतिक परिदृश्‍य को नया आयाम दे दिया है। दोनों की तस्‍वीर देखकर ऐसा लग रहा है, मानों अमेरिका के राष्‍ट्रपति सफल कूटनीति से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन का हौसला गिरा देने का जश्‍न मना रहे हैं। पूर्व विदेश सचिव शशांक की सधी प्रतिक्रिया है कि, जो बाइडन ने रूस की ताकत को बहुत सी‍मित कर दिया है। पूर्व विदेश सचिव पहले भी कहते रहे हैं कि अमेरिका के अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) की रणनीति कभी इतनी हल्‍की नहीं होती। और वैसे भी CIA पिछले काफी समय से यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *