खबरें

Youtube Channels Blocked: सरकार ने 10 यूट्यूब चैनल- 45 वीडियोज ब्‍लॉक किए, फैला रहे थे झूठींं अफवाहें..

0
Youtube Channels Blocked

Youtube Channels Blocked: केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकादी दी है कि भारत में फेक न्‍यूज के माध्‍यम से धार्मिक उन्‍माद फैलाने की कोशिश करने वाले 10 Youtube Channels Blocked कर दिए हैं। इसके अलावा 45 वीडियोज को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अनुराग ठाकुर ने सोमवार के एक आधिकारिक बयान में कहा कि, जिन वीडियोज को बैन किया गया है उन्‍हें अब तक 1.30 करोड़ बार देखा जा चुका है। इन वीडियोज में दावा किया गया था कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीन लिए हैं।

क्‍यों किए गए Youtube Channels Blocked ?

अनुराग ठाकुर ने कहा, ”इन चैनलों में ऐसी सामग्री थी जिससे समुदायों के बीच भ्रामक गतिविधियां हो सकती थीं।”  मंत्रालय ने बताया कि, उदाहरण के लिए सरकार द्वारा कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकार छीनने, धार्मिक समुदायों के खिलाफ हिंसक धमकियोंं एवं भारत में गृह युध्‍द की घोषणा करने जैसे झूठे दावे शामिल थे।  मंत्रायल ने बताया कि,  इनके खिलाफ खुफिया एजेंसियों से मिली सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की गयी है।

फैला रहे थे झूठी एवं भ्रामक जानकारी:

इसमें कहा गया है कि, ” मंत्रालय द्वारा बैन किए गए वीडियोज का इस्‍तेमाल अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्‍त्र बलों, भारतीय सुरक्षा तंत्र, कश्‍मीर से जुड़े मुद्दों पर गलत एवं झूठीं जानकारी प्रसारित करने के लिए प्रयोग किया जा रहा था।”

अनुराग ठाकुर के बयान के मुताबिक, यह सामग्री राष्‍ट्रीय सुरक्षा एवं दूसरे देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के नजरिए से झूठी तथा संवेदनशील मानी गई है। बताया गया है कि, इन वीडियोज को प्रतिबंधित करने का आदेश सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के प्रावधानों के तहत 23 सितंबर को जारी किया गया था।

 अब होगी बड़ी कार्रवाई :

केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी सरकार द्वारा साम्‍प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 102 चैनल्‍स तथा फेसबुक अकाउंट्स को बैन किया था। उन्‍होंने कहा कि, कुछ वीडियोज में जम्‍मू-कश्‍मीर तथा लद्दाख के हिस्‍सों के साथ भारत की  सीमाओं को गलत तरीके से दर्शाया गया था। वीडियोज में मानचित्र का ऐसा गलत चित्रण भारत की संप्रभुता एवं उसकी क्षेत्रीय अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया।

मंत्रालय द्वारा Youtube Channels Blocked करके जाहिर कर दिया है कि, इस तरह  के प्रत्‍येक वीडियोज को जो अनैतिकता से जुड़ी होगीं एवं राष्‍ट्र हित के खिलाफ होगीं उन पर तत्‍काल एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इस तरह की वीडियोज का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत की राष्‍ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाना होता है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *