mp3 Song : वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा Video Streaming प्लेटफॉर्म एवं सबसे ज्यादा विश्वश्नीय प्लेटफॉर्म Youtube का उपयोग सभी करते है। क्योंकि Youtube एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहॉं हम अपने मनपसंद वीडियो/ ऑडियो देख-सुन सकते है। लेकिल यूट्यूब पर ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे हम Video अथवा Audio को सीधे अपने File Manager या SD Card में सेव कर सके। हालांकि इसमें Video को Download करके ऑफलाइन देखा जा सकता है लेकिन इस Downloaded Video अथवा Audio को किसी के साथ शेयर नहींं किया जा सकता और देखने के लिए बार-बार Youtube एप्लीकेशन को खोलना पड़ता है। इसलिए सर्च इंजन पर “How to download Mp3 song from YouTube” खोजा जाने वाला बहुत ही पापुलर शब्द है। तो आइए हम जानते है कि Video Song को Mp3 Song फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें।
Mp3 Song, Download की आवश्यकता क्यों पड़ रही है ?
वर्तमान में यह Youtube एक बिजनेश प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आ रहा है क्योंकि इसमें वीडियो Upload करके पैसे कमाये जा सकते है। इसीलिए हर दिन इसमें लाखों की संख्या में Video Upload किए जाते है। Google ने इसे दुनिया का No.1 वीडियो सर्च इंजन बना कर देश के बहुत से बेरोजगार युवाओंं को रोजगार प्रदान किया है।
YouTube से Mp3 Song कैसे डाउनलोड करें ?
यदि आप Youtube से कोई गाना mp3 फॉर्मेट में download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Chrome Browser का उपयोग करना होगा। यदि आप गाने Download करने के लिए किसी App का उपयोग करते हैंं तो आपको मालूम होगा कि उसमें सिर्फ वीडियो फॉर्मेट में ही गाने download होते है। उन्हें Mp3 फॉर्मेट में download नहीं किया जा सकता । यहॉं हम आपको Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने वाले है| जिससे आप Video songs का Mp3 वर्जन अपने File Manager या SD Card में सेव कर सकेंगे। तो चलिए वह आसान तरीका बताते है।
Website में Youtube से Mp3 song कैसे download करें ?
इंटरनेट पर बहुत सारी Websites हैं जो Video songs को Mp3 वर्जन में कन्वर्ट करके उसे download करने का ऑप्शन देती हैं। इनमें से एक www.onlinevideoconverter.com वेबसाइट है एवं दूसरी www.bigconverter.com है। इन Websites पर आप URL को Pest करके अपना गाना Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने System या mobile के Chrome Browser में जाना है |
- फिर Browser में youtube की वेबसाइट को सर्च करके इसे Play करना है। अब आपको youtube पर अपने मनपसंद का Video song को सर्च करना है ।
- जब आपका पसंदीदा गाना Play हो जाये तब आपको सबसे ऊपर गाने का URL दिखाई देगा। अब इस URL को Copy कर लेना है।
- अब आपको अपने Browser में एक New Tab ओपन करना है और इस Tab में आपको https://www.onlinevideoconverter.com/mp3-converter नाम की Website पर जाना है।
- इस वेबसाइट को आप यहाँ से भी ओपन कर सकते हैं यदि आप इस वेबसाइट को Google पर सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारी Websites आ जाएँगी जिसमें आप Confuse हो सकते है।
- इसलिए इस वेबसाइट के नाम को ध्यान में रखें। इस Website के Home Page पर एक खाली Box दिखाई देगा जिसमें आपको youtube से Copy किया हुआ Link या URL को Pest करना है।
- लिंक पेस्ट करने के बाद start पर Tap करना है। अब Video फॉर्मेट से mp3 फॉर्मेट में कंवर्ट होना शुरू हो जायेगा।
- जब पूरा mp3 में कन्वर्ट हो जायेगा तब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Video की इमेज के साथ mp3 File को डाउनलोड करने का Option दिखाई देगा।
- जहॉं आपको सिंपली download बटन पर क्लिक करके अपना गाना डाउनलोड कर लेना है।
Comments