खबरें

XBB Strain: सिंगापुर में मिला कोरोना का नया XBB वैरिएंट, जानें क्‍या बोला हेल्‍थ डिपार्टमेंट..

0
XBB Strain

XBB Strain: अब चीन के बाद सिंगापुर में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट XBB मिलने से सब लोग भयभीत हैं। ओमिक्रोम के नए वैरिएंट XBB strain को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि सिंगापुर सरकार ने कहा है कि हम इस पर सतर्कतापूर्वक नजर रखे हुए हैं। गनिमत है कि अब तक इस नए वैरिएंट के ज्‍यादा घातक होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

सिंगापुर के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री आंग ये कुंग ने जानकारी दी है कि, XBB अन्‍य सभी वैरिएंट की तुलना में ज्‍यादा सक्रिय नजर आ रहा है। यह विश्‍व के कई हिस्‍सों में पाया गया है, परन्‍तु सिंगापुर में पिछले 3 सप्‍ताहों में यह काफी तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में रोज मिलने वाले कोविड मामलों में आधे से ज्‍यादा में XBB पाया जा रहा है।

कल सिंगापुर में मिले 11,732 नए कोविड केस

सिंगापुर के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री कुंग ने कहा, यह काफी अच्‍छी बात है कि अब तक नए वैरिएंट के कोई गंभीर संकेत नहीं मिले हैं। मंगलवार को सिंगापुर में कोविड के 11,732 नए केस मिले। जो भारत में रोज मिलने वाले कोविड केस की तुलना से 2 गुने से भी अधिक हैं।

सिंगापुर में मंगलवार को आए 11,732 कोविड के नए मामलों में बड़े पैमाने पर XBB वैरिएंट हैं। लेकिन इनमें से बहुत ही कम गंभीर मामले हैं, दो माह बाद एक ही दिन में 10 हजार से ज्‍यादा कोविड केस दर्ज हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा लगभग 55 फीसदी संक्रमण XBB Strain से हुआ है। इसे बीए.2.10 के रूप में भी जाना जाता है। सिंगापुर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले सप्‍ताह की तुलना में संक्रमण में 22 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।

XBB अफवाह पर Pofma करेगा कार्यवाई

सिंगापुर के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (MOH) ने बताया कि नए वैरिएंट के ज्‍यादा संक्रामक होने, संक्रमित के गंभीर हो जाने और मौतों को लेकर सोशल मीडिया पर झूंठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी है। व्‍हाट्सएप के माध्‍यम से फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ ऑनलाइन झूठ और हेराफेरी अधिनियम (Pofma) लागू किया जा रहा है। जिसके तहत सिंगापुर में केसों के तेजी से बढ़ने और उससे होने वाली मौतों की झूंठी जानकारी देने पर इस कानूनी के तहत सख्‍त कार्यवाई होगी।

चीन में फैल रहा BF.7 और BF.5.1.7 का खतरा

इधर, सिंगापुर में XBB Strain के बढ़ते संक्रमण को देखकर हडकंप मचा हुआ है। वहीं सोमवार को चीन के कई प्रांतों में ओमिक्रॉन का BF.7 सब-वैरिएंट फैल गया। कोरोना का यह अत्‍यधिक संक्रामक वायरस सबसे पहले उत्‍तर-पश्चिम चीन में पाया गया था। चीन में 20वी राष्‍ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट सामने आए हैं। और इनसे घातक संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट BF.7 और BF.5.1.7 हैं। जो ओमिक्रॉन के पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्‍यादा संक्रामक हैं। ओमिक्रॉन के अत्‍यधिक संक्रामक नए सब-वैरिएंट्स के कारण लोगों में दहशत फैल रही है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *