राजनीति

Who Is Pappu?: मंहगाई समेत कई मुद्दों पर संसद में गरजीं मोइत्रा, HP में हार पर पूंछा -अब पप्‍पू कौन?

0
Who Is Pappu?

Who Is Pappu?: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 6वां दिन है, जो हंगामें की भेंद रहा। अपने बुलंद बयानों के कारण अक्‍सर चर्चा में रहने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा मंगलवार को लोकसभा में जमकर बयानबाजी की है।उन्‍होंने मंहगाई, ED की कार्यवाई एवं हालिया चुनावी नतीजों को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था हाउनहिल हो रही है। उन्‍होंने तंज कसते हुए मोदी सरकार को पूंछा है कि जिस प्रकार वह गृहराज्‍य में भी सरकार बनाने में फेल हो गए, अब मोदी बताएं Who Is Pappu?  साथ ही उन्‍होंने वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण से अर्थव्‍यवस्‍था पर नियंत्रण करने की अपील की। 

क्‍या बोलींं सांसद मोइत्रा ?

शीतकालीन सत्र के 6वें दिन TMC सांसद केंद्र सरकार को घेरते हुए कई सवाल किए हैं। उन्‍होंने बजट अनुमान से ज्‍यादा फंड की जरूरत बताने पर मोदी सरकार पर भारत के विकास के बारे में झूठे फैलाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने तंज विरोधी पार्टी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, कि केंद्र सरकार हर वर्ष फरवररी में बड़े जोर-शोर से दावे करती हैं कि हमारे देश की इकॉनामी दुनिया में सबसे तेज गति से वृध्दि कर रही है। परन्‍तु कई रिपोर्ट्स बताते हैं औद्योगिक उत्‍पादन, मैन्‍यूफैक्‍चरिंग और तकनीकी आउटपुट में तेजी से गिरावट आई है।

मोदी बताएं – Who Is Pappu? 

केंद्र को आर्थिक मोर्चे पर घेरते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में कहा कि, ” इस सरकार एवं सत्‍ताधारी दल ने पप्‍पू शब्‍द गढ़ा। आप इसका इस्‍तेमाल अत्‍यधिक अक्षमता को बदनाम करने और इंगित करने के लिए करते हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि असली पप्‍पू कौन है

राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि अक्‍टूबर में देश का औद्योगिक उत्‍पादन 4% घटकर 26 माह के सबसे निचले स्‍तर पर आ गया। इसके साथ ही मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में भी 5.6% तक की गिरावट आ गई है। गौरतलब है कि विनिमार्ण सेक्‍टर अभी भी नौकरियों का सबसे बड़ा उत्‍पादक है।

महुआ का तंज हिमाचल हार पर :

उन्‍होंने हाल ही के चुनावों में ”हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार को लेकर तंज कसा है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि सत्‍ताधारी पार्टी के अध्‍यक्ष अपने गृह राज्‍य में भी चुनाव नहीं जीत सके। अब मोदी सरकार बताए कि असली पप्‍पू कौन है?”

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *