टेक्नोलॉजी

WhatsApp : WhatsApp Wallpaper Change करने का आसान तरीका

0
whatsapp
pixabay

WhatsApp : वर्तमान में WhatsApp सबसे विश्‍वशनीय एवं लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्‍प है इस एप के फीचर्स इसे अन्‍य सोशल मीडिया एप से अलग बनाते है। इसलिए आज प्रत्‍येक Android Smart Phone में यह एप्‍प Installed है। इसमें आपको चैटिंग, टेक्‍स्‍ट, फोटो, ऑडियो एवं वीडियो सेंड करने के साथ ही इसमें लाइव ऑडियो एवं वीडियो कॉल जैसे फीचर्स मिलते है। आपने शायद ध्‍यान दिया हो तो चैट के पीछे का Background हमेशा सिंपल सा रहता है। कुछ साल पहले इस वालपेपर को चेंज करने का ऑप्‍शन नहीं था। लेकिन अब WhatsApp ने  अपने यूजर्स को इसे Change करने का अपडेट दे दिया है। WhatsApp आपको अपना वॉलपेपर बदलकर अपनी चैट को पर्सनलाइज्‍ड करने की अनुमति देता है।  आपको वॉलपेपर चेंज करने के लिए नीचे दिये गये steps को फॉलो करना होगा।

How to change  WhatsApp Wallpaper :

इसके लिए सबसे पहले आपको व्‍हॉटसेप Open करना होगा । उसके आपको थ्री डाॅट्स के icon पर क्लिक कर Settings पर जाना होगा।

इसके बाद Chats पर क्लिक करना होगा उसके बाद अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको कई विकल्‍प मिलेंगे।

उसके बाद आपको Wallpaper पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको मौजूदा Wallpaper के नीचे  change का ऑपशन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप मोड को सेलेक्‍ट कर सकते है।

Wallpaper के लिए My Photos पर क्लिक करके यहॉ से आप अपनी मनपसंद Photo को सेलेक्‍ट कर सकते है जिसेको आप वालपेपर के रूप में देखना चाहते है।

इसके बाद आप नीचे दिये गये Set Wallpaper पर क्लिक करें, Wallpaper change हो गया।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *