टेक्नोलॉजी

Whatsapp Update: अब व्‍हाट्सएप होगा और भी मजेदार, क्‍योंकि मिलने वाले है ये नए कमाल के फीचर्स..

0
Whatsapp Update

Whatsapp Update:  इंस्‍टैंट Massaging App Whatsapp अपने यूजर्स क नई सुविधाएं और नए फीचर्स उपलब्‍ध कराने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव करता आ रहा है। मेटा के स्‍वामित्‍व वाला यह एप अब फिर से अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आ रहा है। व्‍हाट्सएप के नए फीचर्स में व्‍हाट्सएप ग्रुप में एड मेंबर संख्‍या बढ़ाने तथा प्रीमियम सब्‍सक्रिप्‍शन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ये फीचर्स जल्‍द ही iOS और Android पर रोलआउट किए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अब और कौन-कौन से Whatsapp Update आने वाले हैं। जो इस एप को और भी मजेदार बनाएंगे।

 ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1,024 मेंबर

इसने इसी साल ग्रुप मेंबर की संख्‍या में बदलाव करते हुए इसे 256 मेंबर से 512 तक कर दिया था।वहीं अब Whatsapp इस संख्‍या को 2 गुना करने की तैयारी में है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्‍हाट्सएप ने इस फीचर्स को बीटा टेस्टिंग करने के लिए कई यूजर्स के लिए जारी भी कर दिया है। रिपोर्ट की मुताबिक, व्‍हाट्सएप जल्‍द ही इसे अन्‍य यूजर्स के लिए उपलब्‍ध करा सकता है। इस फीचर्स में के तहत व्‍हाट्सएप ग्रुप में अधिकतम 1024 सदस्‍यों को जोड़ा जा सकेगा।

 प्रीमियम सब्‍सक्रिप्‍शन

इसने  बिजनेस एप के यूजर्स के लिए व्‍हाट्सएप प्रीमियम सब्‍सक्रिप्‍शन भी शुरू कर दिया है, फिलहाल इसका यह अपडेट कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इस फीचर के बाद बीटा यूजर्स को अपने व्‍हाट्सएप में प्रीमियम मेन्‍यू दिखेगा। साथ ही प्रीमियम मेन्‍यू में यूजर्स को कई अतिरिक्‍त फीचर्स भी मिलेंगे। इस फीचर्स के आने से व्‍हाट्सएप का क्रेज और बढ़ेगा।

व्‍हाट्सएप चैट एंड स्‍टेटस रिएक्‍शन अपडेट

Whatsapp की एक आधिकारिक चैट उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसमें कई नए फीचर्स के बारे में बताया जा सकता है। इसमें कंपनी टिप्‍स तथा ट्रिक्‍स भी शेयर कर सकती है। यूजर को जल्‍द ही इंस्‍टाग्राम और फेसबुक की तरह, व्‍हाट्सएप स्‍टेटस पर रिएक्‍शन देने की अनुमति दी जाएगी। कंपनी इस फीचर को जल्‍द ही एड कर सकती है।

स्‍क्रीनशॉट ब्‍लॉक

Whatsapp ने यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर एक और नया फीचर जारी किया है। इसमें स्‍क्रीनशॉट ब्‍लॉक को जारी कर दिया है। इस फीचर से व्‍हाट्सएप व्‍यू वन्‍स मैसेज से किए गए मैसेज का स्‍क्रीनशॉट लेने से रोकता है। इस फीचर्स के बाद अब यूजर्स की चैट को और अधिक सुरक्षित किया जा सकेगा।

व्‍हाट्सएप ग्रुप कॉल लिंक्‍स 

व्‍हाट्सएप ने ग्रुप कॉल के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें आप Whatsapp ग्रुप कॉल के लिए अथवा मीटिंग के लिए भी लिंक शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर्स गूगल मीट तथा जूम वीडियो कॉल की मीटिंग के लिए ही लिंक शेयर वाले फीचर्स की तरह ही काम करेगा। साथ ही इस फीचर्स में एक साथ 32 सदस्‍यों को ग्रुप कॉल में शामिल किया जा सकेगा।

डू नॉट डिस्‍टर्ब मोड़ 

Whatsapp डू नॉट डिस्‍टर्ब के लिए मिस्‍ड कॉल अलर्स फीचर्स पर भी कार्य कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर डू नॉट डिस्‍टर्ब (DND) मोड़ ऑन करने के बाद व्‍हाट्ससएप पर मिस्‍ड कॉल की जानकारी मिल सकेगी। मतलब यदि आपका व्‍हाट्सएप बंद है तो बाद में भी मिस्‍ड कॉल देख सकेंगे।

व्‍हाट्सएप अवतार

Facebook  और Instagram ने पहले ही यह फीटर्स उपलब्‍ध्‍ध करा रखा है। इसके जरिए यूजर अपना निजी 3डी कार्टून इमेज बना सकता है। साथ ही चैट और स्‍टोरीज में इसका उपयोग कर सकता है। अब जल्‍द ही व्‍हाट्सएप पर भी फेसबुक की तरह अवतार पेश किया जा स‍कता है। इसके अलावा भी Companion Mode और Admin delete जैसे फीचर्स Whatsapp Update में शामिल होंगे।

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *