WhatsApp Tips: इन्सटैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने हाल ही में 23 लाख अकाउंट को बंद कर दिया है। दरअसल, कंपनी शिकायत के आधार पर और फेक न्यूज फैलाने जैसे मामलों पर अकाउंट को बंद करती है। अब व्हाट्सएप ने अकाउंट्स को बैन होने से बचाने के लिए कुछ जरूरी इंस्ट्रक्शन्स जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि वह उन अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाती है अथवा बैन करती है, जो कंपनी की सेवा शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं। इनमें बड़े पैमाने पर फेक न्यूज, फ्रॉड, स्कैम पर आधारित गलत जानकारियां प्रसारित करने वाले अकाउंट शामिल हैं। तो चलिए कुछ WhatsApp Tips जानते है, जिससे व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने से बचा जा सकता है….
फॉरवर्डेड मैसेजेज को आगे बढ़ाने से बचें
अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि व्हाट्सएप मैसेज में सच्चाई है अथवा नहीं तो ऐसे में इस प्रकार के मैसेजेज को आगे बढ़ाने या साझा करने से बचना चाहिए। व्हाट्सएप ने पहले ही मैसेज फॉरवर्डेड की संख्या को सीमित कर रखा है। अर्थात् व्हाट्सएप पर आप केवल एक बार में 5 ही चैट को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप
यदि आप किसी भी व्हाट्सएप यूजर्स को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं, तो इसकी अनुमति पहले उस यूजर्स से ले लेनी चाहिए। आप किसी भी व्हाट्सएप यूजर्स को उसकी बिना अनुमति के शामिल न करें। क्योंकि उसकी शिकायत पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद किया जा सकता है। व्हाट्सएप के मुताबिक, यदि कोई कॉन्टैक्ट चाहता है आप उन्हें मैसेज भेजना बंद कर दें, तो आपको अपनी एड्रेस बुक से उस कॉन्टैक्ट को डिलीज कर देना चाहिए। और संपर्क करना बंद कर देना चाहिए।
ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज से बचें
ऑटो-मैसेज या ऑटो-डायल और बल्क मैसेज से बचें। क्योंकि इस तरह के मैसेज को व्हाट्एप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी में स्पैमर की कैटेगरी में रखा जाता है। व्हाट्सएप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज अनचाहे मैसेज भेजने वाले अकाउंट का पता लगाने और उन प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स की शिकायत का उपयोग करता है।
ब्रॉडकास्ट लिस्ट
ब्रॉडकास्ट लिस्ट में एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजने की सुविधा होती है। ऐसे में मैसेज के बार-बार उपयोग से लोग आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं। और व्हाट्सएप बार-बार शिकायत आने के बाद इस तरह के अकाउंट को बेन कर देता है।
व्हाट्सएप की सेवा-शर्तों का उल्लंघन न करें
व्हाट्सएप किसी अकाउंट को केवल तभी प्रतिबंधित करता है, जब उसके नियमों का उल्लंघन होता है। इन नियमों में फेक न्यूज, स्कैम एवं फ्रॉड से जुड़ी गलत जानकारियां शेयर करना तथा किसी यूजर को परेशान करना शामिल है। इस प्रकार की गलतियां और फ्रांड कंटेंट से बचें।
Comments