आज WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर Messenger App है जिसमें प्रत्येक दिन करोड़ों Massage Send और Receive किए जाते है। इसे वर्ष 2010 में लॉच किया गया था। और कुछ ही सालों में यह एप इतना पॉपुलर हो चुका है कि वर्तमान में लगभग सभी एन्ड्रॉयड फोन में डाउनलोडेड है। वर्तमान समय में इसके 5 अरब से भी ज्यादा यूजर है। इसकी मुख्य वजह इसके फीचर हैं इसमें Massage, Image, Audio एव Video File सेंड किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें हम Chatting के अलावा Voice एवं Video कॉल भी कर सकते है।
आज यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है इसमें Status के रूप में आप कोई भी फोटो या 30 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते है। उसके लिए लोग अलग-अलग WhatsApp Status Video एप का उपयोग कर वीडियो डाउनलोड करते है। एवं बहुत लोगों को नहीं पता कि WhatsApp Status Video कैसे Download करे , तो आइए इसके लिए हम सबसे आसान तरीका बताते है|
WhatsApp Status Video कैसे Download करें
वर्तमान में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको WhatsApp Status Video डाउनलोड करने का ऑप्शन देते है तो आइये हम कुछ अच्छे WhatsApp Status Video डाउनलोड करने वाले एप के बारे में बताते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्लेस्टोर में जाना होगा एवं वहां पर आपको Status Videos & Status Downloader या Vid Status नाम का एप सर्च करना है । यह लोगों का सबसे पसंदीदा Videos & Status Downloader एप है। इसीलिए सर्च करने पर सबसे ऊपर यहीं एप दिखेगा।
इस एप को Install कर लेना है उसके बाद जब आप इस एप को खोलेंगे तो इसका होमपेज दिखाई देगा। जिसमें आपको काफी सारे Video दिखाई देगें ।
उसके बाद आप किसी भी Video को Play करेंगे तो उसके Right Side पर आपको ये ऑप्शन दिखाई देंगे –
- कमेंट का ऑप्शन
- Like का ऑप्शन
- Facebook में अपलोड करने का ऑप्शन
- WhatsApp में अपलोड करने का ऑप्शन
- Download करने का ऑप्शन
यहां पर आपको Video के Right Side पर Download करने का Icon या तीरका निशान दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप इस Status Video को Download कर सकते है।
यहां से आप सीधे भी Share के Icon पर क्लिक करके अपने WhatsApp Status पर यह Video लगा सकते है। एवं यहां से आप Share के Icon पर क्लिक करके अपने दोस्तों को भी यह Video Share कर सकते है।
तो अब तक आप जान चुके होंगे कि WhatsApp Status Video कैसे Download करें। अब आप भी अपने दोस्तों के साथ Status Video शेयर कर पायेगें। एवं हर दिन नए Videos अपने WhatsApp Status पर अपलोड कर पाऐंगे क्योंकि इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीका बताया गया है । जिनको फॉलो करके आप यह आसानी से कर सकेंगे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।
Comments