खबरें

WFI Controversy: क्‍या सच हैं विनेश फोगाट के आरोप? WFI अध्‍यक्ष के सपोर्ट में उतरीं पहलवान दिव्‍या काकरान!

0
WFI Controversy

WFI Controversy:  बुधवार देर रात को अंतर्राष्‍ट्रीय और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता पहलवान दिव्‍या काकरान ने एक साथ 3 वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किये। जिसमें भारतीय कुश्‍ती संघ (WFI) के अध्‍यक्ष के समर्थन में अपना पक्ष रखते रखा है। उन्‍होंने कहा कि ब्रजभूषण सिंह शरण ने ही फेडरेशन समेत कुश्‍ती की हालत बदली है। दरअसल, WFI के अध्‍यक्ष ब्रजभूषण सिंह शरण पर हरियाणा की प्रसिध्‍द पहलवान विनेश फोगाट समेत अन्‍य 30 पहलवानों ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इनकी मांग है कि WFI अध्‍यक्ष शरण को हटाया जाए। इसके लिए खिलाडि़यों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी जारी है। अब इस विवाद के बीच काकरान का भी बयान सामने आया है। 

क्‍या हैं WFI अध्‍यक्ष पर आरोप ?

आलंपिक पहलवान विनेश फोगाट का आरोप है कि पहलवानों को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया जाता है। उन्‍होंने WFI अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण पर आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्‍ट्रीय शिविर में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है। कुछ महिलाएंआई WFI अध्‍यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। बृजभूषण पर आरोप है कि लखनऊ में उनका घर है, जिसके चलते वो वहां कैंप लगवाते हैं। ताकि वहां से लड़कियों का शोषण आसानी से किया जा सके। विनेश का आरोप है कि WFI अध्‍यक्ष महिलाओं के निजी जीवन और उनके रिश्‍तों में दखल देते हैं। 

WFI Controversy के बीच बोलीं दिव्‍या ?

भारतीय कुश्‍ती संघ और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के भारतीय पहलवानों के बीच इस WFI Controversy पर अब अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्‍या काकरान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिव्‍या काकरान ने कहा, ‘कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह गलत हैं। जब मेंरी उम्र 14 साल की थी, तब से कैंप में जा रही हूं, लेकिन किसी भी खिलाड़ी के साथ गलत व्‍यवहार नहीं किया गया। वह छोटे राज्‍यों के खिलाडि़यों के साथ भी भेदभाव नहीं होने देते।’ उन्‍होंने कहा कि जब हम विदेश जाते थे तो सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब खिलाडियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। कुश्‍ती संघ ही उनके लिए प्रायोजक ढूंढकर लाता है।इस तरह से किसी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। 

धरने पर क्‍यों बैठे हैं पहलवान ?

भारतीय कुश्‍ती महासंघ पर मनमानी और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों पर कार्रवाई न होने तक पहलवानों ने दिल्‍ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी पहलवानों की मांग हैं कि बृजभूषण को WFI के अध्‍यक्ष पद से हटाया जाए। WFI अध्‍यक्ष के खिलाफ इस धरने में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, बबीता फोगाट जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के 30 पहलवान शामिल हैं। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्‍हें सबूत सौंपने की बात कही है। इन आरोपों के सामने आने के बाद खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्‍शन लेते हुए, भारतीय कुश्‍ती महासंघ को नोटिस जारी किया है। साथ ही खेल मंत्रालय ने 72 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को भेजने का आदेश दिया है। जवाब न मिलने पर कड़ी कार्यवाई की बात कही है। 

WFI अध्‍यक्ष बृजभूषण ने क्‍या दी सफाई ?

भाजपा सांसद और WFI अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिं ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्‍होने सफाई देते हुए कहा कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। किसी भी एथलीअ का उत्‍पीड़न नहीं हुआ है। बृजभूषण ने कहा कि यदि आरोप साबित हो जाते हैं, तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। उन्‍होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मैं जांच के लिए तैयार हँ। उन्‍होंने आगे कहा कि हमने पारदर्शी व्‍यवस्‍था लागू की है, जबकि ओलंपिक विजेता पहलवान ट्रालय नहीं चाहते हें। उन्‍होंने कहा कि 97 फीसदी खिलाड़ी फेडरेशन के साथ है। 

उत्‍तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्‍ती महासंघ/Wrestling Federation of India (WFI ) के अध्‍यक्ष हैं। बृजभूषण 6 बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। साल 2011 से वह कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष पद पर विराजमान हैं। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी के नेता राज ठाकरे की अयोध्‍या यात्रा पर बयान को लेकर भी कार्फी चर्चित हुए थे। 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *