मनोरंजन

Vikram Gokhale Passed Away: विक्रम गोखले का निधन, दमदार अभिनय के लिए जीता था राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार..

0
Vikram Gokhale

Vikram Gokhale Passed Away: बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता Vikram Gokhale के निधन की दुखद खबर  सामने आई है। जिस कारण सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 77 वर्षीय गोखले बीते काफी समय से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्‍पताल में भर्ती थे, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस बात की पुष्टि उनकी बेटी ने की है। उन्‍होंने कहा, ”यह पुष्टि की जाती है कि श्री विक्रम गोखले का निधन आज दोपहर हो गया है। हम इस कठिन समय में सभी को उनकी शुभकामनाओं, समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्‍यवाद देना चाहते हैं। उनके निधन पर सभी दिग्‍गज नेताओं ने उन्‍हें भावपूर्ण श्रृध्‍दांजलि अर्पित की है।

आपको बता दें कि विक्रम को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। वे कई फिल्‍मों में अपने दमदार अभिनय के लिए लोहा मनवा चुके हैं। वे बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में अपनी अद्वितीय छाप छोंड़ गए हैं।

फिल्‍मी परिवार में जन्‍में थे विक्रम

आपको जानकर हैरानी होगी की उनके परिवार में अभिनय की शुरूआत उनकी परदादी से हुई थी। विक्रम की परदादी दुर्गाबाई कामत इंडियन स्‍क्रीन की First Female Actor थीं। उनकी दादी कमलाबाई गोखले की इंडियन सिनेमा की First Female Child Artist थीं। और उनके पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठा सिनेमा के दिग्‍गज एक्‍टर थे। उन्‍होंंने भी परिवार की राह पर चलते हुए अभिनय करियर को ही चुना। हालांकि उनका नाम थिएटर से भी हमेशा जुड़ा रहा। उनकी पहली फिल्‍मपरवाना‘ साल 1970 में आई थी। इसके बाद वे कई फिल्‍मों और TV Serial में नजर आए।

इन फिल्‍मों से छोंड़ी छाप

यू तो विक्रम गोखले ने कई फिल्‍मों में काम किया, लेकिन कम स्‍क्रीन टाइम में भी अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। यदि उनके फिल्‍मी करियर की बात की जाए तो, उन्‍होंने साल 1971 में आई फिल्‍म ‘परवाना’ से शुरूआत की थी। उसके बाद ‘स्‍वर्ग नरक’, ‘इंसाफ’, ‘अग्निपथ’, ‘खुदा गवाह’, ‘अधर्म’, ‘तडीपार’, ‘आंदोलन’, ‘दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भूलैया’, ‘बैंग बैंग’, ‘अय्यारी’, ‘हिचकी’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्‍मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है।

इन धारावाहिकों में आए नजर

फिल्‍मों के अलावा उन्‍होंने कई TV Serial (धारावाहिकाओं) में काम किया था। उन्‍होंने ‘इद्रधनुष’, ‘क्षितिज’, ‘संजीवनी’, मेरा नाम करेगी रोशन, सिंहासन, जीवन साथी, शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया। अभिनय के साथ ही विक्रम ने साल 2010 में बतौर निर्देशक मराठी फिल्म ‘अघात’ बनाई थी। थिएटर में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा साल 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

Indian Constitution Day: कॉलेजियम सिस्‍टम पर बोले CJI, कहा- लोकतंत्र में कोई भी संस्‍था पूर्ण नहीं

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *