मनोरंजन

Vijayanand Biopic : बीजेपी के कद्दावर नेता की कहानी पर बनी बायोपिक, देश के सबसे बड़े व्‍यावसायिक वाहनों के बेड़े के मालिक

0
Vijayanand 2

Vijayanand Biopic : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता के रूप में छवि रखने वाले उद्योगपति विजय संकेश्‍वर के जीवन संघर्ष पर बनी बायो‍पिक ‘Vijayanand’ अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है। देश में सबसे अधिक व्‍यावसायिक वाहनों का स्‍वामित्‍व रखने वाली कंपनी VRL के चेयरमैन के रूप में भी उन्‍हें जाना जाता है। लगातार 3 बार सांसद रह चुके विजय संकेश्‍वर ने बीजेपी से बगावत करके अपनी अलग एक पार्टी की स्‍थापना भी कर चुके हैं। लेकिन इसमें असफलता मिलने के बाद वे फिर से बीजेपी में लौट आए। विजय संकेश्‍वर को 2 साल पहले भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री पुरूस्‍कार’ से सम्‍मानित भी किया जा चुका हैं।

कन्‍नड़ में बनी है फिल्‍म ‘विजयानंद’

हाल ही में कन्‍नड़ में बनी फिल्‍में हिंदी सिनेमा के दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। फ्रेंचाइजी फिल्‍मों में ‘KGF’ के अलावा ‘777 चार्ली’ और कंतारा जैसी अनूठी फिल्‍मों को भी हिंदी में खूब पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में विजय संकेश्‍वर की जिंदगी पर बनी बायोपिक ‘विजयानंद’ को भी हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। यह बायोपिक 9 दिसंबर को कन्‍नड़ के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम मेंं भी रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन रिशिका शमा्र ने किया है, जबकि फिल्‍म ‘विजयानंद’ में विजय संकेश्‍वर के रोल में निहाल आर. नजर आने वाले हैं।

फर्श से अर्श तक की कहानी :

विजय संकेश्‍वर की जीवन यात्रा संघर्षों से भरी हुई है। उनकी कहानी अपने आप में ही अद्भुत और रोमांचक रही है। उन्‍होंने अपने जीवन की शुरूआत बेहद सामान्‍य ढंग से की थी और उनकी पारिवारिक प्रष्‍ठभूमि भी बहुत साधारण सी रही है। बाद में अपनी मे‍हनत और लगन के बल-बूते वे कन्‍नड़ के सबसे बड़े अखबार ‘विजय कर्नाटक’ के मालिक बने। हालांकि की इस अखबार को बाद में उन्‍होंने ‘Times of India’ को बेंच दिया। इसके बाद प्रतियोगिता में दूसरा अखबार न निकालने की 5 साल की शर्त पूरी होने के बाद उन्‍होंने दूसरा अखबार ‘विजय वाणी’ नाम से निकाला। इस अखबार को भी उन्‍होंने नं. 1 अखबार बना दिया। उनका अपना एक टीवी चैनल भी है।

Vijayanand

विजय संकेश्‍वर के बेटे ने कहा –

विजय संकेश्‍वर के बेटे आनंद संकेश्‍वर अपने पिता के जीवन पर बनी बायोपिक ‘विजयानंद’ के बारे में कहा कि ‘मेरे पिता की बायोपिक के अधिकार खरीदने के लिए कई लोगों ने हमसे संपर्क किया, लेकिन फिल्‍म बनाने को लेकर रिशिका शर्मा की लगन और स्क्रिप्‍ट के अनूठे अंदाज को देखते हूए अभिनेता निहाल आर. ने हमें रिशिका के साथ काम करने की सलाह दी’। उन्‍होंने कहा- हमें लगता है कि हमारा ये फैसला सफल रहा।  यह फिल्‍म मेरे पिता के जीवन संघर्ष को बड़े पर्दे पर बहुत अच्‍छे से पेश करेगी। यह बायोपिक एक प्रेरक कहानी है जिसे देश के प्रत्‍येक सिनेमा निर्देशक को देखनी चाहिए।

फिल्‍म निर्देशक रिशिका शर्मा ने कहा – 

फिल्‍म ‘Vijayanand‘ को निर्देशिक करने वाली रिशिका शर्मा कहती हैं कि ‘इस फिल्‍म का बनना नियति द्वारा निर्धारित था’। विजय सर की बायोपिक बनाने की सलाह निहाल आर. ने दी थी। इसके बाद हमें उनसे जुड़े और भी रोचक पहलुओं का पता चला। जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं है। विजय संकेश्‍वर की कहानी यकीनन सब को प्ररित करेगी। बेंगलुरू में फिल्‍म के ऑडियो लॉच के बाद 19 नवंबर को एक भव्‍य समारोह में इसके ट्रेलर लॉच करने का इरादा है।   रिशिका ने फिल्‍म का निर्देशन करने के साथ ही कला निर्देशन भी किया है। निहाल आर के साथ ही फिल्‍म में अनंत नाग, रवि चंद्रन, प्रकाश बेलावड़ी, श्री प्रहलाद, भरत बोपन्‍ना, अर्चना कॉटिगे और अनीष कुरूविला भी नजर आने वाले हैं।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *