Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन युध्द थमने का नाम नहीं ले रहा, यह समय के साथ और गहराता ही जा रहा है। रूस ने फिर गुरूवार सुबह यूक्रेन की राजधानी की कीव में ऐसी तबाही मचाई है कि, पूरे यूक्रेन में दहशत फैल गई है। इन धमाकों की आवाज सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते दिखाई दिए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूस द्वारा लगातार 100 से अधिक मिसाइलें दागे जाने पर पूरी राजधानी कीव धमाकों से थर्ररा रही थी। राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविक ने जहां, फेसबुक में Ukraine Crisis जानकारी दी है। वहीं यूक्रेन के मायकोलाइव क्षेत्र प्रमुख ने भी हवा रूसी हमलों की सूचना दी है।
मिसाइल के 100 धमाकों से थर्रराई कीव :
राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविक ने फेसबुक पर इस हमले की जानकारी दी। इसके साथ ही रॉयटर्स संवाददाता एवं स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी कीव के अलावा जाइटॉमिर और ओडेसा में कई धमाके सुने गए। धमाकों की आवाज आने के बाद से ही ओडेसा और निप्रॉपेट्रोन क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की गई। ताकि ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान से बचाया जा सके।
इससे पहले रूस ने दागीं थी 33 मिसाइलें :
इससे पहले भी रूस ने बुधवार तड़के 24 घंटों में 33 मिसाइलें दागकर खेरसान के नागरिक ठिकानों को तबाह कर दिया। हांलाकि, रूस ने नागरिकों को निशाना बनाने से इंकार किया है। यूक्रेन के कब्जे वाले शहर बखमुत के आसपास भी दोनों देशों का संघर्ष जारी है। यूक्रेनी सोशल मीडिया रिपोर्टों में बताया कि, पड़ोसी देश बेलारूस में तैनात रूसी जेट विमानों के उड़ान भरने के बाद राष्ट्रव्यापी अलर्ट घोषित किया जा सकता है। ब्रिटेन के रक्षा विभाग ने कहा कि, दोनेत्स्क प्रांत के रणनीतिक पूर्वी शहर बखमुत एवं उत्तर में लुहांस्क प्रांत के स्वातोव के आस-पास तेज घमासान जारी है।
16 दिसंबर को 70 मिसाइलें दागी :
इससे पहले रूस ने 16 दिसंबर को भी 70 मिसाइलें दागकर यूक्रेन के तीन शहरों को तबाह कर दिया था। किवी रिह रिहायशी इलाके में मिसाइल अटैक से एक रेसीडेंसियल इमारत गिरने से 3 लोगों की मृत्यु हुई थी। वहीं, खारसोन के शेलिंग में भी एक व्यक्ति की जान गई थी। दिनों-दिन ‘यूक्रेन संकट‘ बढ़ता ही जा रहा है। रूस आए दिन यूक्रेन के रिहायशी क्षेत्रों, स्कूलों और राष्ट्रीय इमारतों पर मिसाइलें दागता है। आपको बता दें कि, इससे परेशान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जी7 देशों से भी मदद मांग चुका है। यूक्रेन ने जी7 देशों से एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की थी।
आपको बता दें कि, यूक्रेनी राष्ट्रपति और जी7 देशों ने Ukraine Crisis पर बातचीत करने के लिए एक वर्चुअलल समिट की थी। जिसमें राष्ट्रपति जेलेंस्की की मदद की गुहार पर सभी देशों ने यूक्रेन की सहायता करने के लिए कहा था। जिसमें जी7 देशों के सभी सदस्यों ने एक संयुक्त बयान जारी किया था। संयुक्त बयान में उन्होंने, वित्तीय मानवीय, सैन्य और समर्थन को लंबे समय तक जारी रखने का वादा किया था। इसके बावजूद भी रूस लगातार मिसाइलें दागे जा रहा है।
Comments