करियर

UGC NET Exam 2023: अब बेहतर ढंग से होगी तैयारी, UGC Net के सॉल्‍व्‍ड व मॉडल पेपर हुए लॉन्‍च…

0
UGC NET

UGC NET Exam 2023: यूजीसी -नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों अभ्‍यर्थियों के लिए UGC Net परीक्षा के पहले पेपर (शिक्षण एवं शोध अभियोग्‍यता) का मॉडल/सॉल्‍व्‍ड पेपर जारी कर दिए गए हैं। इस किताब में UGC NET/JRF शिक्षण और शोध अभिवृत्ति पेपर-1 के पिछले वर्षों के हल प्रश्‍न-पत्र (2016-2022) उपलब्‍ध हैं। गौरतलब है कि National Testing Agency (NTA) यूजीसी-नेट दिसंबर, 2022 परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी, 2023 से लेकर 10 मार्च, 2023 तक कराएगी। इस बुक में सभी प्रश्नों के उत्‍तर सटीक तथा प्रामाणिक व्याख्या के साथ दिए गए हैं।

प्रत्येक प्रश्न के बाद दी गई व्याख्या को तैयार करने में NCERT व अन्य भरोसेमंद पुस्तकों की मदद ली गई है।विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों के हल के साथ इस पुस्तक में 2 प्रैक्टिस -सेट भी दिए गए हैं। इन प्रश्नपत्रों के अभ्यास से आप UGC Net परीक्षा के पैटर्न व पूछे जाने वाले सवालों के स्तर को भी समझ सकते हैं। यह बुक न केवल UGC Net/JRF के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि विभिन्न विश्वविद्यालयों की PHD प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

Assistant Professor/JRF :

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ एवं ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए प्रत्‍येक 6 महीने/साल में 2 बार UGC Net आयोजित करता है। सामान्‍य: परीक्षा का आयोजन जून और दिसंबर महीने में कराया जाता है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को स्‍नात्‍कोत्‍तर में कम से कम 50% अंक प्राप्‍त करना आवश्‍यक होता है। इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) लेती है। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के सत्र की परीक्षा 21 फरवरी, 2023 से शुरू होकर 10 मार्च, 2023 तक समाप्त होगीं।

परीक्षा का पैटर्न :

NET के एग्‍जाम में जो विद्यार्थी टॉप के 2-3 में आते हैं, उन्‍हें JRF(Junior research fellowship) मिल जाता है। इसमें क्‍वालीफाई होने वाले विद्यार्थी PHD (Philosophy in Doctorate) में एडमिशन ले सकते हैं। JRF में में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थीयों को 3 साल तक प्रति महीने 32,000 रूपये की सहायता राशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है। नेट के एग्‍जाम को क्‍वालीफाई किये बिना ज्‍यादातर सरकारी विश्‍वविद्यालय PHD में admission नहीं देते हैं। इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, यह दोनों की ऑनलाइन माध्‍यम से आयोजित किए जाते हैं। इसमें से पहला पेपर विद्यार्थी के विशेष विषय का होता है, जिसमें विद्यार्थी ने PG किया होता है। जबकि दूसरे पेपर में सामान्‍य गणित, सामान्‍य तार्किक योग्‍यता एवं teaching aptitude शामिल होते हैं।

आवेदन प्रक्रिया ?

  • सबसे पहले ugcnet की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद Home page पर यूजीसी नेट की रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगइन विवरण दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार पेज को डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए उम्‍मीदवार इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

NET Exam पास करने के फायदे :

  • इस ugcnet परीक्षा को पास काने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका यह NET सर्टिफिकेट जीवनभर के लिए वैध हो जाता है।
  • यदि आप JRF क्लियर करने के बाद पीएचडी में दाखिला लेते हैं तो, इस दौरान आपको 30-35000 रूपये प्रतिमाह फेलोशिप के रूप में 3 साल तक मिलेंगे।
  • जबकि यदि आप सिर्फ NET पास करके पीएचडी करते हैं तो भी आपको 10-12,000 रूपये प्रतिमाह मिलते हैं। ताकि आप आय की चिंता किए बिना पूरे मन से पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित कर पाएं।
  • नेट क्‍वालीफाई करने के बाद आप बिना एट्रेंस एग्‍जाम दिए किसी भी यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप UGC पोर्टल पर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं, जोकि आपको बेहतरीन नौकरियों के बारे में अपडेट करता रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *