Twitter verification: एलन मस्क के अधिग्रहण करने के बाद ट्वीटर में कई बड़े बदलाव देखें जा रहे हैं। इसी क्रम में एलन मस्क ने Twitter verification को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की है। दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर अब अपने यूजर्स से अकाउंट वेरिफिकेशन पर फीस लेने की तैयारी में है।ट्वीटर के नऐ बॉस मस्क ने कहा है कि ट्वीटर के ‘ब्लू टिक’ वेरिफिकेशन की कीमत 8 डॉलर होगी। पहले एलन मस्क का प्लान इसके लिए 20 डॉलर प्रति माह वसूले जाने का था। लेकिन मस्क के इस फैसले का विरोध होने पर उन्होंने इसे 8 डॉलर करने का एलान किया है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बने हैं।
कब से शुरू हुआ ब्लू टिक?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ‘ब्लू टिक’ की शुरूआत साल 2021 से हुई थी। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जैसे ट्वीट्स को एडिट करना और ट्वीट को अन-डू करना आदि। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। वहीं, मौजूदा ट्विटर ब्लू कस्टमर्स के पास सदस्यता लेने के लिए 90 दिन का समय होगा। इन 90 दिनों के भीतर सब्रस्क्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा, नही तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा। बाद उनसे ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा। फिलहाल, ट्विटर ब्लू सब्सक्रप्शन की कीमत 4.99 डॉलर है।
क्या फायदे मिलेंगे Twitter verification से?
यदि आप 8 डॉलर का भुगतान करके ट्विटर के ब्लू टिक का सबस्क्रिप्शन लेते हैं, तो आपको ये फायदे मिलेंगे। जो यूजर्स अपने ब्लू टिक के लिए भुगतान करेंगे, उन्हें रिप्लाई, मैंशन और सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी, जो स्पैम को रोकने के लिए अनिवार्य हैं। सबस्क्रिप्शन लेने पर यूजर्स को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की क्षमता मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को कम ऐड दिखाई देंगे।
पहले 20 डॉलर वसूलने का था प्लान
मस्क ने कुछ समय पहले ट्वीट कर कहा था कि ट्विटर वर्तमान में लॉर्ड्स एंड पैजेन्ट सिस्टम पर काम करता है। कई नेटिजन्स ने एलन मस्क के इस फैसला का विरोध किया। पहले Twitter verification के लिए मस्क का 20 डॉलर प्रति माह वसूलने का प्लान बनाया था। लेकिन अब मस् क ने इसके लिए 8 डॉलर पे करने की घोषणा की है। स्टीफन किंग ने एक ट्विटर पोल पर मस्क को टैग कर सुझाव दिया कि 20 डॉलर की कीमत बहुत अधिक है। इसके बाद मस्क ने स्टीफन किंग के एक ट्वीट का जवाब देकर 8 डॉलर का ऑफर दिया था।
एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के बाद काफी लोग खुश है, तो वहींं काफी लोग नाराज भी हैं। क्योंकि लोग एलन मस्क के फैसले का स्वागत कर रहे हैं, क्योंकि लोगों का मानना है कि मस्क के मालिक बनने के बाद ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी मिलेगी और लोग खुलकर अपनी बात रख सकेंगे। लेकिन इसी बीच यह खबर सुनकर लोग काफी नाराज हैं।
Comments