खबरें

Twitter acquisition: एलन मस्‍क का हुआ ट्विटर, CEO पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारी बर्खास्‍त

0

Twitter acquisition:  इस Twitter acquisition को लेकर महीनों तक चली जद्दोजहद के बाद आखिरकार माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ अब दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क के नाम हो चुकी है। अप्रैल से शुरू हुए मस्‍क और ट्विटर के बीच सौदेबाजी का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था। मस्‍क ने इसी साल 13 अप्रैल को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के आधार पर 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। लेकिन ट्विटर के फर्जी खातों की वजह से मस्‍क ने जुलाई में इस डील से पीछे हटने का फैसला किया था। हाल ही में इसकी कमान संभालते ही मस्‍क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल एवं मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी नेड सेगल  सहित कई अधिकारियों को बर्खास्‍त कर दिया है।

44 अरब डॉलर में हुआ सौदा 

मस्‍क एवं ट्विटर के बीच यह सौदा 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से 44 अरब डॉलर में,फाइनल हुआ था। लेकिन ट्विटर के फर्जी खातों की वजह से ट्विटर एवं मस्‍क के बीच अनबन हो गई और मस्‍क ने 9 जुलाई को इस करार से पीछे हटने का फैसला किया। जिसके बाद ट्विटर ने मस्‍क के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया। इस पर डेलावेयर की कोर्ट ने 28 अक्‍टूबर तक ट्विटर की डील पूरी करने के आदेश दिए थे। इससे पहले ही बुधवार को मस्‍क दफ्तर सिंक लेकर पहुंचे और सबको हैरान कर दिया।

ट्विटर CEO पराग समेत शीर्ष अधिकारी बर्खास्‍त 

मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO)‍ पराग अग्रवाल, मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल और विजया गाड्डे समेत कई शीर्ष अधिकारी लंबे समय से मस्‍क के निशाने पर थे। अधिग्रहण से पहले मस्‍क एवं इन अधिकारियों के बीच जुबानी जंग जारी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्‍क एवं ट्विटर के बीच डील के दौरान पराग समेत शीर्ष अधिकारी यहां मौजूद थे। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्‍हें सेनफ्रांसिस्‍को स्थित ट्विटर मुख्‍यालय के बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पराग अग्रवाल सहित अन्‍य अधिकारी भी सेनफ्रांसिस्‍को स्थित मुख्‍यालय छोड़कर चले गये हैं, और के दफ्तर भी नहीं आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़

इस डील के बाद एवं शीर्ष अधिकारियों को मस्‍क द्वारा नौकरी से निकाल देने के बाद शोसल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स ने कहा, जब दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट के सीईओ की नौकरी की हालत ऐसी है तो आम आदमी को कौन पूंछता है। यूजर्स मीम्‍स पोस्‍ट कर बोल रहे हे प्राइवेट नौकरी खतरे में है, इसीलिए सब सरकारी नौकरी वाला दामाद मांगते हैं।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *