खबरें

Tunisha Sharma: क्‍यों काम से ही नफरत करने लगीं थीं तुनिशा शर्मां? बोली थीं- डिप्रेशन ने मुझे जॉम्‍बी बना दिया!

0
Tunisha Sharma

Tunisha Sharma: हाल ही में, ‘अलीबाबा: दास्‍तान-ए-काबुल’ फेम अभिनेत्री Tunisha Sharma की आत्‍महत्‍या से हर कोई हैरान-परेशान है। रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री अपने को-स्‍टार शीजान खान के प्‍यार में थीं। शीजान से जुदाई का सदमा तुनिशा बर्दाश्‍त नहीं कर सकीं और सेट पर ही आत्‍महत्‍या कर ली। तुनिशा की मौत से महज 15 दिन पहले ही दोनों को ब्रेकअप हुआ था। फिरहाल पुलिस आत्‍महत्‍या और मर्डर दोनोंं एंगल से एक्‍ट्रेस की मौत की जांच में जुटी है। बीते वर्ष एक इंटरव्‍यू कके दौरान तुनिशा ने बताया था कि जब वह शो ‘इंटरनेट वाला लव’ कर रहीं थीं उस दौरान वह भावनात्‍मक रूप से बुरी तरह टूटी हुई थीं।

क्‍या डिप्रेशन का शिकार थीं तुनिशा?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, तुनिशा शर्मा शीजान के प्‍यार में थीं। लेकिन जब शीजान ने धर्म और आयु को देखते हुए तुनिशा से शादी करने से मना कर दिया, तब से वह डिप्रेशन में चली गईं थीं। उन्‍होंने काफी दिनों से ठीक से खाना भी नहीं खाया था। इसलिए सेट पर शीजान के मेकअप रूम में शीजान खान और तुनिशा शर्मा खाना खा रहे थे। दोनों के खाना खाने के 15 मिनिट बाद ही तुनिशा ने मौत को गले लगा लिया। उन्‍होंने 2018 में एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था कि, वे बुरी तरह से डिप्रेशन के चलते जॉम्‍बी बन गई हैं। तुनिशा को साल 2018 में डिप्रेशन से निकलने के लिए दवाओं का भी सहारा लेना पड़ा था।

कम उम्र में ही खो चुकीं थीं पिता :

बीते वर्ष एक मीडिया संस्‍थान से बातचीत के दौरान तुनिशा ने बताया था की कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ चुका था। इसलिए उन्‍होंने बहुत जल्‍दी काम शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्‍होंने अपनी दादी और कजिन समेत कुछ अन्‍य करीबियों को भी खो दिया। उन्‍होंने बताया था कि, ‘इसके चलते मुझे इंजाइटी और डिप्रेशन हुआ। मुझे याद है जब मैंने इलाज शुरू किया, मैं एक जॉम्‍बी बन गई थी। मुझे काम पर जाने से नफरत होती थी। इसके बाद सोशन मीडिया ने भी मुझे प्रभावित किया। मैंने एक एक्‍टर को रिप्‍लेस किया था, जिसके बाद मुझे नफरत भरे कमेंट्स आते थे। यह मुझ पर भारी पड़ा। और इस दौरान उनके को-स्‍टार कंवर ढिल्‍लो ने उनकी काफी मदद की थी’।

आपको बता दें कि, 24 दिसंबर को शनिवार के दिन Tunisha Sharma ने अपने शो ‘अलीबाबा: दास्‍तान-ए-काबुल’ के सेट पर आत्‍महत्‍या कर ली थी। अभिनेत्री की मौत के एक बदन बाद उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड शीजान खान को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद शीजान को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। तुनिशा की मां ने भी शीजान पर आरोप लगाएं हैं।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *