Tom Felton: हॉलीवुड की दुनिया में जेके राउलिंग की सबसे ज्यादा बिकने वाली फिल्म फ्रैंचाइजी ‘हैरी पॉटर’ जो की एक नॉवल्स पर आधारित है, को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में दिखाई गई एक अलग दुनिया सभी के दिलों में इतना गहरा प्रभाव डालती है कि कोई इसे भूल ही नहीं सकता। ‘ हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी सीरीज’ में Draco Malfoy किरदार निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर Tom Felton आज हॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हैरी पॉटर में हैरी के सबसे बड़े दुश्मन Draco Malfoy का रोल निभाने वाले टॉम ने सभी का दिल जीत लिया था। कहानी में जॉन डालने वाले टॉम का 22 सितंबर को 35वां जन्मदिन था। तो चलिए ऐसे मौके पर उनके बारे में कुछ नया जानते हैं।
कब और कहां जन्में थे Tom Felton ?
थॉमस एंड्रयू फेल्टन का जन्म 22 सितंबर 1987 को एप्सम, इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता जॉ पीटर एवं मां शेरोन एंस्टी थीं। टॉम के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। वे चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था,इसीलिए उन्होंने अपने स्कूल में बैंड ज्वाइंन कर लिया। स्कूल से शुरू हुआ सिंगिंग का सफर आज भी जारी है। जहां सभी लोग उनको हैरी पॉटर में उनकी यादगार अभिनय के लिए पहचानते हैं,तो वहीं आप सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि टॉम एक बेमिशाल संगीतकार भी हैं।
कैसे रखा हॉलीवुड में कदम :
टॉम ने 1997 में ‘द बॉरोअर्स’ में एक बहुत छोटी सी भूमिका निभाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। टॉम हैरी पॉटर सीरीज की 8 फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे दुनिया में टॉम के नाम से कम बल्कि Draco Malfoy नाम से ज्यादा पॉपुलर हैं।उन्होंने हैरी पॉटर सीरीज के बाद ‘राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’, बेले, शीप एंड वॉल्व्स, फीड, ओफेलिया, ‘इन सीक्रेट’ और ‘द फॉरगॉटन बैटल’ जैसी कई फिल्मों में कर हॉलीवुड की विशाल इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा भी उन्होंने ‘लेबिरिंथ’, ‘मर्डर इन द फर्स्ट’, ‘द फ्लैश एंड ओरिजिन’ जैसी कई सीरीज में भी काम करते नजर आ चुके हैं।
सिंगिग में भी थी रूचि :
Tom Felton ने संगीत के प्रति अपना लगाव एवं रूचि को महसूस करने के बाद यह तय किया था कि अगर वे एक्टिंग में सफल नहीं हुए तो सिंगिग से अपने करियर की शुरूआत करेंगे। अब तक बहुत से लोग नहीं जानते कि टॉम बचपन में एक रैपर बनना चाहते थे।
गोल्फ Tom Felton का पसंदीदा गेम :
सिंगिंग के साथ ही उन्हें गोल्फ खेलना भी बहुत पसंद है। सितंबर 2021 में ब्रिटिश एक्टर टॉम Ryder Cup के लिए अमेरिका में चलने वाले सेलिब्रिटी गोल्ड टूर्नामेंट में बेहोश हो गए थे। इस दौरान वे अपने पसंदीदा गेम गोल्फ को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे।
रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं:
Tom Felton प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चाओं में रहती है। दरअसल, ‘हैरी पॉटर’ में एक साथ काम कर चुके टॉम और एम्मा वॉटसन के रिलेशनशिप की चर्चा आए दिन बनी रहती है। शोसल मीडिया पर अक्सर ही इनकी डेटिंग की खबर सुर्खियों में रहती है। लेकिन दोनों ने खुलासा किया है कि वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरी की इज्जत करते है। और कुछ नहीं है।
आपको बता दें कि टॉम ‘हैरी पॉटर’ के लिए ऑडिशन देने से पहले हैरी पॉटर की कोई बुक नहीं पढ़ी थी। इसके साथ दिलचस्प बात यह है कि, Tom Felton ने ‘हैरी पॉटर’ के लिए हैरी और रॉन के अभिनय के लिए ऑडिशन दिया था।, लेकिन आखिर में उन्हें ड्रेको मैलकॉय के अभिनय के लिए चुना गया था।
Comments