एस्ट्रो

Today’s Horoscope: आज मेष, वृषभ और मिथुन सहित इन राशि वालों के लिए शुभ संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल..

0
Today's Horoscope

Today’s Horoscope: ज्‍योतिषशास्‍त्र में राशिफल के माध्‍यम से विभिन्‍न काल-खंडों के बारे में भविष्‍यवाणी की जाती है। इस Astrology के माध्‍यम से वार्षिक, मासिक, सप्‍ताहिक एवं दैनिक घटनाओं को लेकर भविष्‍यकथन किये जाते हैं। इसमें राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्‍लेषण किया जाता है। इसके बाद भविष्‍यफल विस्‍तार से बताया जाता है। इस Today’s Horoscope में आपके लिए व्‍यापार, नौकरी, लेन-देन, परिवारिक संबंध के साथ ही दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्‍यफल होता है। आज के दैनिक राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल…

मेष दैनिक राशिफल:

कामकाज ढूंढ रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ होगा, उन्‍हें खुशखबरी मिल सकती है। धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि बढ़ने से मन प्रसन्‍न रहेगा। निवेश संबंधी गतिविधियों में पूरा ध्‍यान लगाने से फायदा अवश्‍य मिलेगा। आप कपने कार्य जल्‍द पूरा करने की कोशिश करें, तभी वह पूरे हो पाएंगे। आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज स‍हजता के साथ आगें बढ़ेगे, धन व्‍यय होगा।

वृष दैनिक राशिफल:

आज के Today’s Horoscopedd के मुताबिक, आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृध्दि लेकर आएगा। लाभ के नये अवसर मिलेंगे, जिससे मन प्रसन्‍न रहेगा। आपकी योजनाएं फिर से शुरू हो सकती हैं, प्रतिस्‍पर्धा में रूचि बढ़ सकती है। नौकरी के ढूंढ़ रहे लोगों को मित्रों के सहयोग मिलने पर अच्‍छी सूचना मिल सकती है। धन का व्‍यय हो सकता है, इसीलिए इस मामले में ऑंख, कान खोलें रखें। सरकारी नियमों का पालन करें।

मिथुन दैनिक राशिफल:

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है। मान-सम्‍मान में वृध्दि होने से मन प्रसन्‍न रहेगा। छोटों की गलतियों को माफ करने से आपके बीच का रिश्‍ता गहरा होगा। कुछ व्‍यावसायिक गतिविधियों में आप बढ़ चढ़कर भाग लेगें। पैतृक संपत्ति प्राप्‍त होने से लाभ होगा। परिवार के किसी सदस्‍य को कोई पुरूस्‍कार मिलने से प्रसन्‍नता रहेगी। करियर के लिए नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं, लाभ होगा।

कर्क दैनिक राशिफल:

अध्‍यात्‍म के प्रति रूचि बढ़ने से आज मन प्रसन्‍न रहेगा। आज आपको मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है, वे परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। आज दोस्‍तों के साथ घूमने और मनोरंजन के अवसर बन सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए विदेश में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। आज आपको सोच-विचार करके बोलना होगा, अन्‍यथा किसी को आपकी बात बुरी लग सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल:

अभी क्षेत्रों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ बैठकर किसी जरूरी मुद्दे पर बातचीत  करनी होगी। आवश्‍यकत कार्य को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सावधान रहें। परिवार आपको अच्‍छी बात समझाने में  कामयाब हो सकते हैं। आप जल्‍दबादी में निर्णय लेने से बचें, अन्‍यथा गलत निर्णय साबित हो सकता है।

कन्‍या दैनिक राशिफल:

आज का दिन आपके परिवार के लिए लाभदायक रहने वाला है, रिश्‍तों की मजबूती बढ़गी। आप सिर्फ अपने लक्ष्‍य के प्रति मग्‍न रहेंगे, इसलिए व्‍यापार में लाभ के अवसरों को नहीं पहचानेंगे। पुरानी योजनाओं को गति मिलने से आप खुश रहेंगे। खान पान की आदतों में सुधार की आवश्‍यकता होगी। ऋण लेना नुकसानदायक साबित होगा। मित्रों से अपने निजी जीवन के बारे में बात करके, अच्‍छा महसूस करेंगें।

तुला दैनिक राशिफल:

नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उत्‍तम रहेगा। आप अपनी बुध्दि विवेक से निर्णय लेकर कार्यक्षेत्र में कोई अच्‍छा मुकाम पाने में कामयाब होंगे। सामाजिक कार्यक्षेत्र से जुडे लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। धार्मिक कार्यो के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। आज धन आने के आसार बन रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहने  वाला है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल:

आ का दिन प्रेमियों के लिए उत्‍तम रहने वाला है। क्‍योंकि पार्टनर के साथ अच्‍छे संबंध स्‍थापित होंगे। यदि आपने कोई वादा किया था, तो उसे पूरा करना होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने के आसार हैं। धन संबंधित समस्‍या से जूझ रहे लोगों की समस्‍या का निदान हो सकता है। व्‍यापार में लाभ के आसार हैं, कार्यक्षेत्र में अच्‍छे अवसर मिलेंगे। भावनात्‍मक मामलों में आप सकारात्‍मकता बनाकर रखें।

धनु दैनिक राशिफल:

धनु जातकों के लिए Today’s Horoscope में  नई संपत्ति की अभिलाषा पूरी होने के आसार हैं। लेकिन आज आपको परिवारिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी। आज आप किसी करीबी की सहायता कर सकते हैं। आज जल्‍दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो बाद में समस्‍या हो सकती है। आप अपने बुध्दि-विवेक से कार्यक्षेत्र में परिस्थितियों को संभालने में कामयाब रहेंगे। उधार दिया हुआ धन मिलेगा, सरकारी नौकरी वाले जातकों को नया पद मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल:

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से लाभदायक रहने वाला है। आज कोशिश करके बड़ी उप‍लब्धि हासिक करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन आज आपको अपने वि‍रोधियों के षड़यंत्र से बचकर रहना होगा। कानूनी कामकाज में समस्‍या उत्‍पन्‍न हो सकती है। आज अच्‍छी खबर मिलने से मन प्रसन्‍न रहेगा, परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है। विद्यार्शियों के लिए भी लाभदायक दिन है।

कुंभ दैनिक राशिफल:

आज आपके मान-सम्मान में वृध्दि होने से मन प्रसन्‍न रहेगा। गृहस्‍थ जीवनव में कुछ समस्‍यांए रहेंगी, लेकिन जल्‍द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा। परिजनों के साथ निवेश करने के नए अवसर प्राप्‍त हो सकते हैं। पुरानी रू‍की हुई योजनाओं को बल मिलने से लाभ होगा। धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से अच्‍छी सूचना मिल सकती है। अच्‍छे विचार आज आपके मान-सम्‍मान में वृध्दि करने में सहायक होंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से मिलाप हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल:

आज का दिन आपके लिए आवश्‍यक कार्य को करने के लिए रहेगा, लेकिन आप कुछ नकारात्‍मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा। अन्‍यथा आपके कार्य पर उसका असर दिख सकता है। आप अपनी कार्य क्षमताओं एवं कौशल की वजह से आगे बढ़ सकेंगे। घर परिवार के खर्चों के लिए बजट बनाना बेहतर होगा, नहीं तो बाद में समस्‍या हो सकती है। रचनात्‍मक कार्यों में भाग लेने के अवसर प्राप्‍त होंंगे।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *