खबरें

The Kashmir Files: IFFI जूरी हेड के बयान पर मचा बवाल, BJP हुई नाराज तो वहीं बोर्ड ने झाड़ा पल्‍ला…

0
The Kashmir Files

The Kashmir Files: भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्टिवल (IFFI) में जूरी हेड नादव लैपिड़ द्वारा फिल्‍म ‘The Kashmir Files‘ पर दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स‘ एक बार फिर से विवादों में आ चुकी है। दरअसल, भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के 53वें संस्‍करण का आयो‍जन किया था। इस महोत्‍सव के समापन समारोह में जूरी हेड एवं इस्‍त्राइल के फिल्‍म निर्माता ‘नादव लैपिड’ ने कश्‍मीरी पंडितों के नरसंहार को सबके सामने उजाकर करने वाली फिल्‍म को भद्दी और प्रोपेगेंडा पर आधारित फिल्‍म बताया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

लैपिड ने क्‍या कहा था ?

गोवा में आयोजित इस फिल्‍म महोत्‍सव के समापन समारोह में जूरी के अध्‍यक्ष व इजराइली फिल्‍म निर्माता नावद लैपिड फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल‘ को कहा की यह एक प्रोपेगेंडा है। उन्‍होंने फिल्‍म फेस्टिवल में इस फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई है। लैपिड़ ने इस फिल्‍म की अवह्वेलना करते हुए यह तक बोल दिया कि यह फिल्‍म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल होने के लायक भी नहीं है। वे बोले, यह भद्दी फिल्‍म सिर्फ प्रचार के लिए थी।  उन्‍होंने कहा, ”इस फिल्‍म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक भद्दी फिल्‍म है, जो प्रतिष्ठित फिल्‍म समारोह के एक कॉम्‍पटेटिव सेक्‍शन के लिए भी सही नहीं है”।

अनुपम खेर ने क्‍या कहा ?

इस्‍त्राइली फिल्‍म निर्माता नादव लैपिड के बयान की अनुपन खेर ने कड़ी निंदा की है। गुस्‍साए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर की है। अभिनेता ने लिखा, ”झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्‍यों न हो..सत्‍य के मुकाबले हमेशा छोटा ही होता है”। उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी से बात करते हुए भी काफी लैपिड़ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा- हम जूरी प्रमुख और इस्‍त्राइल के फिल्‍म मेकर नावद लैपिड को सही तरीके से जवाब देंगे। यदि यहूदी नरसंहार सही है तो कश्‍मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। यह टूलकिट गैंग के एक्टिव होने के तुरंत पश्‍चात हुआ, लगता है प्री-प्‍लैंड था। उनके लिए इस तरह का बयान देना शर्मनाक है। वहीं, अशोक पंडित ने भी लैपिड़ की टिप्‍पणी का विरोध किया।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा ?

शिवसेना नेता संजय राउत ने IFFI के जूरी हेड की टिप्‍पणी को सही बताते हुए उनका समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा है कि कश्‍मीर फाइल्‍स के बारे में उनका बयान सच है। यह एक दल का दूसरे दल के खिलाफ दुष्‍प्रचार था। एक पूरी पार्टी व सरकार इस फिल्‍म के प्रचार में बहुत व्‍यस्‍त थी। लेकिन इस फिल्‍म के बाद कश्‍मीर में सबसे ज्‍यादा हत्‍याएं, हुईं कश्‍मीरी पंडित व सुरक्षाकर्मी मारे गए। जब कश्‍मीरी पंडितों के बच्‍चे डर रहे थे, तब ये कश्‍मीर फाइल्‍स वाले कहां थे। वहीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने भी लैपिड़ का समर्थन किया। उन्‍होंने लिखा, ”जाहिर तौर पर ये दुनिया के लिए बहुत स्‍पष्‍ट है….”।

IFFI जूरी हेड पर भड़का इस्‍त्राइल :

कश्‍मीर फाइल्‍स पर लैपिड़ की टिप्‍पणी पर जूरी बोर्ड पल्‍ला झाड़ते नजर आया है। जूरी बोर्ड लैपिड़ की इस टिप्‍पणी को ‘उनकी निजी राय’ बताते हुए उनसे दूरी बना ली है। जूरी बोर्ड की तरफ से सुदीप्‍तो सेन ने बयान जारी करते हुए ट्वीट किया है। सुदीप्‍तो ने लिखा, ” 53वें IFFI समापन समारोह के मंच पर जूरी अध्‍यक्ष नादव लैपिड ने ‘The Kashmir Files‘ के बारे में जो भी कहा, वह पूरी तरह से उनकी निजी राय थी। जूरी बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपनी पसंद या नापसंद के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है”।

वहीं इस्‍त्राइल के काउंसिल जनरलक कोब्‍बी शोशानी, IFFI के जूरी हेड के बयान की निंदा की है। उन्‍होंने कहा- जब मैने फिल्‍म देखी तो मेरी आंखे बर आई थीं, यह फिल्‍म देखना आसान नहीं था। हम यहूदी हैं, जो भयानक चीजों से पीडि़त हैं। इसी तरह हमें दूसरों की पीड़ा को भी समझना होगा। उन्‍होंने लैपिड की टिप्‍पणी को पूरी तरह से गलत बताया है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *