Telegram Tricks: WhatsApp के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी app और स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होने वाले एप Telegram में आपको कई प्रकार के फीचर्स मिलते हैं। इस app में ऐसे कई फीचर्स हैं, जो कि WhatsApp में भी नहीं है। हालांकि इसके यूजर्स की संख्या WhatsApp के मुकाबले कम है। लेकिन यह पर्सनल स्टीकर से लेकर मैसेज शेड्यूज, बॉट अटैचमेंट, पिपुल्स लिस्ट, मेंशन जैसे कई फीचर्स से लैस है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर सकते हैं। और सबसे मजे की बात है कि इसके लिए कोई समय तय नहीं है कि आप मैसेज को कम एडिट कर सकते हैं।
यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट में काम करता है। हालांकि इसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। तो चलिए जानते हैं यह Telegram Tricks मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए…
मोबाइल पर कैसे Telegram मैसेज एडिट करें ?
यदि आप Mobile पर Telegram मैसेज को एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को Follow करना होगा-
- सबसे पहले उस चैट में जाएं जिस भेजे गए मैसेज को एडिट करना है।
- अब उस मैसेज को सेलेक्ट करें जिसे एडिट करना है।
- उसके बाद नीचे की ओर आपको एडिट का ऑप्शन मिलेगा।
- अब इस एडिट ऑप्शन पर टैप करके मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
डेस्कटॉप पर Telegram मैसेज कैसे एडिट करें ?
यदि आप Desktop पर Telegram मैसेज को एडिट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को Follow करना होगा-
- इसके लिए डेस्कटॉप पर जाकर टेलीग्राप app को ओपन करें।
- अब चैट पर जाएं, जिसमें मैसेज को एडिट करना है।
- अब कर्सर को उस मैसेज के ऊपर रखकर माउस पर राइट क्लिक करें।
- इसके बाद आप मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
नोट – Telegram के प्राइवेट अथवा ग्रुप चैट में भेजे गए किसी पिक्चर के कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। हालांकि एडिट होने के बाद मैसेज पर एडिटेड का लेवल दिखने लगता है। WhatsApp में भी यह फीचर जल्द ही आने की खबर है।
Comments