Telecom Bill: अभी तक आप WhatsApp, Facebook, Telegram Messenger अथवा अन्य OTT एप्स के जरिए फ्री कॉलिंग कर सकते थे, परन्तु यह भी निकट भविष्य में खत्म होने की संभावना है। सरकार WhatsApp, Facebook, Google Duo और Telegram जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग एप्स को Telecom Bill के दायरे में लाने की योजना बना रही है। इस संबंध में एक मसौदा विधेयक भी तैयार किया गया है। आइए इस संबंध में विस्तार से जानते हैं…
क्या है सरकार की योजना ?
अब तक WhatsApp, Facebook, Telegram Messenger जैसे इंटरनेट कॉलिंग एप्प बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे, लेकिन नए Telecommunication Bill आने के बाद WhatsApp, Facebook, Google Duo और Telegram जैसे मैसेजिंग एप्स को सरकार से लाइसेंस लेना होगा। सरकार से पर्मिशन अथवा लाइसेंस लेने के लिए इन एप्स को एक निर्धारित शुल्क भी चुकानी होगी । हालांकि शुल्क कितना होगा इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन नया बिल आने के बाद निर्धारित शुल्क तथा इससे संबंधित सभी नियम कानून भी जारी कर दिए जाऐंगे।
वर्तमान में कौन- कौन कर रहा ऐसा भुगतान:
अब व्यवसाय का सीधा फंडा यही है कि, यदि बिजनेश मैन को अपनी सेवाओं के लिए पैसे देने पड़ेगें तो वह उसकी भरपाई अथवा भुगतान अपने ग्राहको से ही करेगा। इससे वस्तुओं की कीमतों में वृध्दि होगी। वर्तमान में Amazon prime Video, DisneyPlus Hotstar तथा Netflix इत्यादि इसी मॉडल पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नए बिल में ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि, WhatsApp, Facebook, Google Duo और Telegram जैसे एप्स की कुछ सेवाएं मुफ्त होंगी तथा अन्य के लिए भुगतान करना होगा।
अलग से करना होगा भुगतान:
यह भुगतान लगभग GST जैसा ही होगा। जैसा कि जब आप कोई प्रोडक्ट अथवा वस्तु खरीदते हैं, तो उसकी कीमत सभी करों सहित पैकेट पर अंकित होती है। लेकिन उसके बाद भी आपको GST शुल्क अलग से देना पड़ता है। अब WhatsApp, Facebook, Google Duo और Telegram जैसे एप्स के मामले में भी ऐसा ही होगा। आपको निकट भविष्य में इंटरनेट के लिए अलग तथा इंटरनेट से ही कॉल करने के लिए अलग से भुगतान करना होगा।
्
Comments