खेल

T20 World Cup 2022: टूर्नामेंट से पहले मिले सभी 16 टीमों के कप्‍तान, भारत-पाक मुकाबले पर क्‍या बोले रोहित?, जानें

0
T20 World Cup

T20 World Cup 2022: ऑ‍स्‍ट्रेलिया में 16 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे T20 World Cup की शुरूआत से पहले सभी 16 टीमों के कप्‍तान आपस में मिले और फोटो भी खिंचवाई। इसमें पहले क्‍वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे, उसके बाद 22 अक्‍टूबर से सुपर 12 राउंड शुरू होगा। इस दौरान पत्रकारों ने क्रिकेटर्स से कुछ सवाल पूछे। इसी के चलते रोहित शर्मा से एक पत्रकार ने 23 अक्‍टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच के बारे में सवाल पूंछा। जवाब में रोहित ने कहा- हम भारत-पाक क्रिकेट मैच के महत्‍व को जानते है, परन्‍तु खेल की दुनिया में हार-जीत होगी रहती है। इस प्रतियोगिता के बारे में लगातार सोंचकर मैं खुद और टीम पर अनुचित दबाव नहीं डाल सकता।

क्‍या कहा रोहित शर्मा ने ?

रोहित शर्मा ने कहा- इसके बारे में बात करके खुद पर दबाव बनाने को कोई मतलब नहीं है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम बिल्‍कुल सहीं हैं, हम खेल के महत्‍व को समझते है। लेकिन हर बार इसके बारे में बात करने और निराश होकर खुद व टीम पर दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं।

पत्रकारों ने पाकिस्‍तान के खिलाफ बड़े मैच में अपनी कथित कमजोर गेंदबाजी और चोटिल खिलाड़ी बुमराह को लेकर भी सवाल पूंछे। जिसके उत्‍तर में रोहित कहते हैं कि ” हम अपने वर्तमान काम पर फोकस करें तो ज्‍यादा बेहतर होगा”।  पुरानी बातों को याद करने से कोई फायदा नहीं है।

रोहित शर्मा 2007 के टी-20 मैच को याद करते हुए बोले- ”खेल इतना विकसित हो गया है कि खुद मैं ही कई बार हैरान हो जाता हूंं”। 2007 की तुलना में क्रिकेट कितना विकसित हो गया है, यह आप लोग देख सकते है। उन्‍होंन कहा कि 2007 के में वे टूर्नामेंट का आनंद लेना चाहते थे, उन्‍हें विश्‍व कप का असल में हिस्‍सा कैसे बना जाता है, इस बात की कोई समझ नहीं थी।

मोहम्‍मद शमी को लेकर बोले रोहित- उन्‍होंने कहा कि मोहम्‍मद शमी को मैंने आज तक नहीं देखा। लेकिन उनके बारे में जो भी सुना है, अच्‍छा ही सुना है। रविवार को हमारा ब्रिस्‍बेन में प्रैक्टिस सत्र है, जिसमें शमी को देखने और उसी के मुताबिक मेरी कॉल लेने के लिए उत्‍सुक हूं।

बाबर आजम बोले- बाबर आजम का आज जन्‍मदिन है, इस मौके पर वे आत्‍मविश्‍वास से भरे और तनावमुक्‍त दिखे। बाबर दावा करते हुए बोले कि उनका पेस आक्रमण वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ है। और कहा कि भारत-पाक और पूरे टी20 विश्‍व कप के दौरान अच्‍छी स्थिति में रखना चाहिए। बाबर ने भारत-पाक मैच को लेकर कहा- ”रोहित शर्मा मुझसे बड़े हैं, मैं कोशिश करुंगा कि इनके एक्‍सपीरिएंस से मैं जितना हो सके सीख लूं”।

बाबर ने कहा कि पाकिस्‍तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्‍ठ है। हम इस विभाग में किसी को भी पीछे छोंड़ सकते हैं। सभी अच्‍छी गेंदबाजी कर है, शाहीन अफरीदी के शामिल होने से ये और भी सशक्‍त हो जाएगा। अफरीदी और फखर जमान फिट हैं, और अभ्‍यास भी कर करेंगें।

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *