खेल

T-20 World Cup 2022: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्‍तान रोहित शर्मा चोटिल, खेलेंगे या नहीं? जानें

0
T-20 World Cup 2

T-20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को  10 नवंबर को एडिलेड में इंग्‍लैंड के विरूध्‍द T-20 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल खेलना है। लेकिन मुकाबले से पहले ही कप्‍तान रोहित शर्मा जख्‍मी हो चुके हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 विश्‍व कप के सेमीफाइनल में अपनी लगह बना ली है। अब Team India का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्‍लैंड़ के साथ है। ऐसे में Team India Camp से निराश करने वाली खबर बाहर आई। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा आज सुबह जब मुकाबले के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, इस दौरान उन्‍हें चोट लग गई। इसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए।

कैसे आई दांये हाथ में चोंट ?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान ‘रोहित शर्मा’ 10 नवंबर को इंग्‍लैंड़ से होने वाले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्‍पेशलिस्‍ट एस रघु अभ्‍यास करवा रहे थे। कप्‍तान बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास कर रहे थे, तभी उनके दाहिने हाथ पर गेंद लग गई। चोट लगते ही रोहित प्रैक्टिस छोंड़ कर आइस पैक लगाने चले गए। उनके हाव- भाव से पता चल रहा था कि वे काफी दर्द में हैं।

क्‍या दूसरा सेमीफाइनल खेल पाएंगे रोहित ?

देखा जाए तो, T-20 World Cup 2022 में  इंडिया का मुकाबला इंग्‍लैंड के साथ है, ऐसे में रोहित का पहले से ही चोटिल होना अच्‍छा संकेत तो नहीं हैं। लेकिन गनीमत रही कि चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं थी। ICC के मेडिकल स्‍टाफ ने रोहित शर्मा चोट का संज्ञान लिया, जिसके बाद फिर से रोहित बल्‍लेबाजी करते नजर आए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उनकों ज्‍यादा इन्‍जरी नहीं है।

T-20 World Cup

यदि T-20 World Cup 2022 में बीते 5 मैचों में कप्‍तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात की जाए तो, उन्‍होंने अब तक 4,53,15,2,15 रनों की पारी खेली है। रोहित बल्‍लेबाजी में तो ज्‍यादा सफल नहीं हो पाए लेकिन उनकी कप्‍तानी अब तक ठीक रही है। कप्‍तान को टीम के अन्‍य खिलाडि़यों का भी अच्‍छा साथ मिला है।

चोट गंभीर हुई तो खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें :

यदि कप्‍तान की चोट गंभीर हुई तो इंग्‍लैंड के साथ मुकाबला टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित चोट लगने के कुछ ही देर बाद नेट पर वापसी की ओर कुछ गेंदों का सामना भी किया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्‍ट होगा। टेस्‍ट के बाद ही चोट के बारे में ठीक पता लगाया जा सकेगा।

भारत-इंग्‍लैंड मुकाबला 10नवंबर को:

भारतीय टीम T-20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड विरूध्‍द खेलेगी। यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में होने वाला है। भारतीय टीम सुपर-12 में ग्रुप-2 में टॉप पर थी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्‍तान, नीदरलैंड, बंग्‍लादेश एवं जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ मुकाबले जीते हैं। उसके 5 मैचों में 8 अंक हैं, Team India को टूर्नामेंट में एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी1

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *