मनोरंजन

Sunny Deol Flops Record: बॉक्‍स ऑफिस पर ‘चुप’ मचाएगी धमाल या 13वींं फिल्‍म फ्लॉप का बनाएगी अनोखा रिकॉर्ड

0
Sunny Deol Flops Record

Sunny Deol Flops Record: सनी देओल की फिल्‍म ‘चुप’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्‍म साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर की कहानी पर बेस्‍ड है। लगभग 28 करोड़ रूपये के बजट पर बनी यह फिल्‍म 800 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है। राष्‍ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर घटी दरों पर बिकी टिकटों के चलते पहले दिन करीब 2.80 करोड़ रूपये की कमाई करके काफी अच्‍छी शुरूआत की है। और इसकी प्री बुकिंग से भी अच्‍छा खासा कलेक्‍शन आ रहा है। लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्‍शन में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। लोग कयास लगा रहें हैं कि ‘चुप’ भी Sunny Deol Flops Record में शामिल 13वीं फिल्‍म बनकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकती है।

पहली बार में लगातार 4 फ्लॉप फिल्‍में :

अपने समय के सबसे लोकप्रिय अभिनेता और ही मैन का तमगा पाने वाले अभिनेता धर्मेंद के बड़े बेटे सनी देओल ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘बेताब’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। ये फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। इसके बाद सनी की लगातार 6 फिल्‍में ‘त्रिदेव’, ‘पाप की दुनिया’, घायल, विश्‍वात्‍मा, डर और दामिनी सफल रहीं। सनी की फिल्‍म ‘डर’ अपने समय की ब्‍लॉक बस्‍टर मूवी रही है। फिर 1994 में शुरू हुआ सनि  की फ्लॉप फिल्‍मों का सिलसिला, फिल्‍म ‘इम्तिहान’ के बाद  ‘अंगरक्षक’, ‘हिम्‍मत’ और दुश्‍मनी लगातार एक के बाद एक  4 फिल्‍में फ्लॉप रहीं।

दूसरी बार ‘Sunny Deol Flops Record’ में 8 फिल्‍में शामिल:

फ्लॉप हुई सनी की 4 फिल्‍मों के बाद उन्‍हें सलामन खान के साथ फिल्‍म ‘जीत’ (1996) में सफलता प्राप्‍त हुई। इसके बाद उनकी फिल्‍में ‘घातक’, ‘अजय’, ‘जिद्दी दिल’ और फिल्‍म बॉडर सफल रहीं। फिल्‍म बॉर्डर तो ब्‍लॉक बस्‍टर साबित हुई । इसके बाद दोबार शुरू हुआ Sunny Deol Flops Record  इस दौरान उनकी 8 फिल्‍में ‘कहर’, जोर, ‘सलाखें’, ‘प्‍यार कोई खेल नहीं’, ‘अर्जुन पंडित’,  ‘दिल्‍लगी’, ‘चैंपियन’ और ‘फर्ज’ फ्लॉप रहीं। इसके बाद साल 2001 में  सनी की ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने गदर ही मचा दिया।

तीसरी बार में 13 फ्लॉप फिल्‍मों का रिकॉर्ड:

साल 2001 में रिलीज ‘गदर एक प्रेम कथा’ सुपरहिट होने के बाद सनी की फिल्‍म ‘कसम’ ने उनको निराश कर दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद साल 2001 में रिलीज फिल्‍म ‘इंडियन’ से सनी की खूब सराहना हुई और यह फिल्‍म हिट हो गई। साल 2001 में हिट हुई ‘इंडियन’ के बाद उन्‍हें कामयाबी के लिए साल का इंतजार करना पड़ा। फिल्‍म इंडियन के बाद  साल 2007 में फिल्‍म ‘अपने’ हिट हुई । इस दरम्यिान Sunny Deol Flops Record में 13 फिल्‍में शामिल हो गईं। साल 2002 से 2007 के बीच उनकी 13 फिल्‍मों ( मां तुझे सलाम,    23 मार्च 1931 शहीद, जानी दुश्‍मन, कर्ज द बर्डन ऑफ द टुथ, द हीरो, जाल द ट्रैप, खेल, लकीर, जो बोले सो निहाल, तीसरी आंख द हिडेन कैमरा, नक्‍शा, बिग ब्रदर , फुल एन फाइनल) ने फ्लॉप रिकॉर्ड बना डाला।

चौथी बार ‘Sunny Deol Flops Record’ में शामिल हो कर बना सकती है अनोखा रिकॉर्ड:

साल 2007 में अपने पिता धर्मेंद और भाई बॉबी के साथ फिल्‍म ‘अपने’ में नजर आए सनी की यह फिल्‍म औसत रही। साल 2007 में फिल्‍म ‘अपने ‘ के बाद उन्‍हें साल 2011 में ‘यमला पगला दीवाना’ से कामयाबी मिली । इस दौरान उनकी 4 फिल्‍में ‘काफिला’, ‘फॉक्‍स’, ‘राइट या रॉग’ तथा ‘खुदा’ बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं चल सकीं। साल 2002-2007 के बीच 13 फ्लॉप फिल्‍में दे चुके सनी बीते 10 सालों में लगातार 12 फ्लॉप फिल्‍में दे चुके हैं। अगर इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्‍म ‘चुप’ बॉक्‍स ऑफिस पर अपना कमाल न दिखा सकी, तो यह उनकी लगातार 13 वीं  फ्लॉप फिल्‍म होगी । और अपने करियर में लगातार  13 फ्लॉप फिल्‍में दो बार देने का वे अनोखा रिकॉर्ड कायम कर देंगे।

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *