मनोरंजन

Box Office Collection: पीएस-1 का धमाल, विक्रम-वेधा में उछाल, ऐसा रहा रविवार का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

0
Box Office Collection

Box Office Collection: तमिल फिल्‍म ‘पीएस-1’ और ऋतिक-सैफ की ‘विक्रम वेधा’ ने रविवार को एक बार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी जान फूंक दी है। धीरे-धीरे ये दोनों फिल्‍में आगे की ओर चल पड़ी हैं। रविवार की छुट्टी का भरपूर फायदा इन दोनों फिल्‍मों को मिला है। जैसा की लोग कयास लगा रहे थे कि ‘पीएस-1’ अपने वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। लेकिन इसने 3 ही दिनों में इस आंकडे को पार कर लिया है। साथ ही  फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ के Box Office Collection में भी उछाल देखा गया है। वीकेंड पर दोनों की अच्‍छी कमाई रही है, जिसने मेकर्स और फैंस की उम्‍मीदों को टूटने से बचा लिया।  तो चलिए जानते है कि रविवार को किसने कितना कलेक्‍शन किया..

फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन -1’ 

चोल साम्राज्‍य के वैभव से रूबरू करवाने वाली तिमल फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन -1’ बॉक्‍स ऑफिस पर लगातार अपना धमाल दिखा रही है।  अगर सिर्फ इसका  रविवार बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन देखा जाए तो इसने पिछले 2 दिनों से अच्‍छा परफॉर्म किया है। इस फिल्‍म ने रविवार को सभी भाषाओं में कुल 37 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया है, जो पिछले दो दिनों के मुताबिक काफी ज्‍यादा है। अब इस फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन 108 करोड़ रूपये पहुंच चुका है।

 सभी भाषाओं में इस फिल्‍म का  3 दिन का कलेक्‍शन

  • 30 सितंबर  – 36.5 करोड़
  • 01 अक्टूबर – 34.6 करोड़
  • 02 अक्‍टूबर – 37 करोड़ (लगभग)

फिल्‍म ‘विक्रम-वेधा’

सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्‍टार्स  के अभिनय से सुसज्जित साउथ की रीमेक फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ भी रविवार के दिन रफ्तार पकड़ती हुई नजर आई है। शुरूआती 2 दिनों में करीब 23 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन करने वाली इस  फिल्‍म ने  रविवार को 14.5 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया है। जिसके बाद अब इसकी 3 दिनों की कुल कमाई 37.59 करोड़ रूपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि विक्रम मुंजा (बेताल पच्‍चीसी) की कहानियों पर आधारित फिल्‍म ‘विक्रमवेधा’ इस साल की बहु‍चर्चित फिल्‍मों में से एक रही है। जिसने  कलेक्‍शन  के मामले में  मेकर्स को काफी निराश किया है।  लेकिन माना जा रहा है कि  175 करोड़ रूपये के बजट पर बनी यह मूवी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।

Box Office Collection

फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ का  3 दिन का कलेक्‍शन

  • 30 सितंबर  – 10.58 करोड़
  • 01 अक्टूबर – 12.51 करोड़
  • 02 अक्‍टूबर – 14.50 करोड़ (लगभग)

फिल्‍म : ‘ब्रम्‍ह्यास्‍त्र’ और ‘कांतारा’

इनके अलावा अगर अन्‍य बॉलीवुड फिल्‍मों की बात करें तो फिल्‍म ब्रम्‍ह्यास्‍त्र’ और ‘कंतारा’ को भी रविवार की छुट्टी का फायदा मिला है। बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्‍म का तमगा हासिल कर चुकी ब्रम्‍ह्यास्‍त्र ने अपने रिलीज के 24 वें दिन 1.6 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया है। रविवार को इस फिल्‍म ने अपने पिछले दो दिनों के मुकाबले काफी बढि़या कलेक्‍शन किया है। अब इस फिल्‍म का सभी भाषाओं में वर्ल्‍डवाइल कलेक्‍शन 264.29 करोड़ रूपये हो चुका है। इस फिल्‍म ने भी रविवार को रफ्तार पकड़ी ।

Box Office Collection

IMDB पर 9.8 रेटिंग हासिक कर चुकी फिल्‍म ‘कांतारा’ ने भी रविवार को बॉक्‍स ऑफिस पर अपना बंपर धमाल दिखाया। इसने अपने पिछले दो दिनों के मुकाबले रविवार को लगभग 2 गुना कलेक्‍शन किया है। इसने शुरूआती दो दिनों में 10 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया। जबकि इसने सिर्फ रविवार को 8.5 करोड़ रूपये की कमाई की । माना जा रहा है कि अंतिम आंकड़े आने पर कलेक्‍शन में और ज्‍यादा इजाफा हो सकता है।  15 करोड़ में बनी इस फिल्‍म ने अपने शुरूआती 3 दिनों में ही करीब 19 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन कर लिया है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *