Stock Market Update 5 सितंबर, पिछले सप्ताह के कमजोर वैश्विक सूचकांकों के बावजूद आज भारतीय शेयर मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले दिन, सोमवार को निफ्टी 126 अंक बढ़कर 17665 तो वहीं सेंसेक्स 442 अंक बढ़कर 59242 पर पहुंच गया।
सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ खुले। NIC पर 1448 शेयर बढ़त के साथ और 440 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहें है। बेंचमार्क सूचकांक आज सत्र में लगभग 0.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। सोमवार को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 442 अंक बढ़कर 59245 तो वहीं निफ्टी 126 अंक बढ़कर 17665 पर बंद हुआ। कारोबार में मेटल, बैंक और रियल्टी में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई तो वहीं BAJAJ और Nestle India के शेयरों में कमी आई है।
कैसा रहा आज के बाजार का हाल?
घरेलू बेंचमार्क सूचकांक सप्ताह के पहले दिन मजबूती के साथ खुले। दिन भर सभी क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई । आज बाजार खुलते ही शुरूआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स 392 अंक चढ़ गया।
वैश्विक शेयर मार्केट आज कमजोर रहे, यूरोप को रूसी गैस आपूर्ति पर नए दबाब का सामना करना पड़ रहा है। लंदन और फ्रैंकफर्ट निचले स्तर पर ओपन हुए। दक्षिण कोरिया, हांगकांग एवं टोक्यो गिरे, जबकि शंघाई में अच्छा कारोबार हुआ। तेल की कीमतें 2 US Doller प्रति बैरल से अधिक बढ़ीं, जबकि यूरो में गिरावट देखी गई।
आज दिनभर के कारोबार में निफ्टी पैक में हिंडाल्को, NTPC, JSW, ITC, रिलायंस, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील, अड़ानी एवं सनफार्मा के शेयरों में तेजी देखी गई अर्थात् ये गेनर्स में शामिल थे। जबकि नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया और आयशर मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला। सेंसेक्स पैक से ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, ITC, HCL टेक्नालॉजीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और HDFC बैंक फायदे शुरूआती कारोबार में फायदे में रहे। इसके उलट नेस्ले, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा शुरूआती कारोबार में पिछड़ गए थे।
मजबूत हुआ रूपया
भारतीय शेयरों में मजबूती के रूख को देखते हुए US Doller के मुकाबले रूपया 8 पैसे बढ़कर 79.79 पर बंद हुआ। हालांकि विदेशी बाजार में अमेरिका मुद्रा की मजबूती ने रूपये के लाभ को सीमित कर दिया। ग्रीन बैंक के मुकाबले, रूपया इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 79.84 पर खुला। सत्र के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रूपये ने 79.79 का उच्चतम और 79.90 का न्यूनतम स्तर तक रहा है। Doller Index, जो 6 मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैंक की ताकत को मापता है 0.28 प्रतिशत बढ़कर 109.83 हो गया है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 2.75% बढ़कर 95.58 $ प्रति बैरल हो गया। डॉलर में मजबूती जारी रहने से यूरो एवं पाउंड निचले स्तर पर खुले।
Comments