बिजनेश

Stock Market Opening: मजबूती के साथ खुला भारतीय बाजार, 500 अंक चढ़ा सेंसेक्‍स, निफ्टी में दिखा उछाल

0
Stock Market Opening

Stock Market Opening: आज भारतीय Stock Market Opening जबरदस्‍त मजबूती के साथ हुई। सेंसेक्‍स 507.64 अंको की बढ़त के साथ 60467.49 अंको के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 147.65 अंको की मजबूती के साथ 1793‍4.45 पर कारोबार कर रहा है। घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन, सोमवार को शुरूआती कारोबार में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस अऔर रिलायंस के शेयरों में भी मजबूती दिख रही है।  आज मिडकैप भी ऊपर है और साथ ही बैंक शेयरों की बढ़त का बड़ा हाथ है। बाजार की प्री-ओपनिंग संकेतों से आज शेयर मार्केट की शुरूआत शानदार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

शुरूआती 10 मिनिट में कैसा रहा मार्केट

मार्केट खुलने के शुरूआती 10 मिनिट में बीएसई का 50 शेयरों वाले इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में 500 अंको से ज्‍यादा का उछाल देखा गया। शुरूआती 10 मिनिट में यह 519 अंक उछलकर 0.87 फीसदी ऊपर आकर 60,479 पर आ गया है। निफ्टी भी 150 अंक उछलकर 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17937 पर ट्रेड कर रहा है।

मार्केट खुलने के शुरूआत में बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 287.11 अंको अर्थात् 0.48 फीसदी की उछाल के साथ 60,246.96 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों पाला इंडेक्‍स निफ्टी 123.40 अंक अर्थात् 0.69 फीसदी की उछाल के साथ 17,910.20 पर जाकर खुला।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार

हफ्ते के शुरूआती दिन यानि आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्‍स 215 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 60175 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। जबकि एनएसई का निफ्टी 105 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 17892 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। बाजार की प्री-ओपनिंग संकेतों से आज के शेयर बाजार की शुरूआत जबरदस्‍त तरीके से होने के आसार हैं।

क्‍या है आज के बाजार पर एक्‍सपर्ट्स की राय

शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर मार्केट के लिए 17800-18200 के दायरे में कारोबार करने की उम्‍मीद है। आज के शेयर बाजार में बढ़त के आसार ज्‍यादा हैं। बाजार के मजबूत सेक्‍टर्स में ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, फाइनेंशियल और एफएमसीजी सर्विसेज के शेयर रह सकते हैं। जबकि कमजोर सेक्‍टर्स में मेटल, फार्मा, आईटी, मीडिया और स्‍मॉलकैप के शेयर बने रह सकते हैं।

बैंक निफ्टी के लिए आज की रणनीति

खरीदारी के हेतु – 41300 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 41500 स्‍टॉपलॉस 41200

ब्रिकय हेतु – 41000 के नीचे जाने पर बेंचें, टारगेट 40800 स्‍टॉपलॉस 41100

  • सपोर्ट : 1 – 40725
  • सपोर्ट:  2 – 40460
  • रेसिस्‍टेंस: 1 – 41370
  • रेसिस्‍टेंस: 2 – 41750

कौन-से शेयरों में उछाल/ गिरावट

आज यानि सोमवार को 30 में से 28 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है। केवल टाटा स्‍टील के साथ एनटीपीसी का शेयर ही गिरावट के लाल निशान पर हैं। बाकी सभी 28 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान पर हैं। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो चल रहा है। यहां पर भी केवल एनटीपीसी, टाटा स्‍टील एवं यूपीएल के शेयरों में ही गिरावट है। बाकी सभी शेयरों में जबरदस्‍त मजबूती है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *