Snowfall in Himachal: साल 2022 को अलविदा कहने और नए वर्ष का आगमन करने के लिए देवों की भूमि हिमांचल में लाखों सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। अकेले मनाली सहित पूरे कुल्लम घाटी में करीब 1 लाख से भी ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल हिमांचल की राजधानी शिमला का भी है। पर्यटक कुल्लू जिले के मणिकर्ण, गडसा, कसोल व तीर्थन घाटी का भी रूख कर रहे हैं। हिमांचल में रोज हजारों की संख्या में वाहन पहुंच रहे हैं। कुल्लू, मनाली, लाहौल में सैनियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हिमाचल में बर्फबारी के बीच यहां घूमने पहुंचे विभिन्न राज्यों के पर्यटक अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक रातभर फंसे रहे।
रेस्क्यू कर 400 वाहन निकाले गए :
हिमाचल में सामान्यत: इन्हीं दिनों में अच्छी बर्फबारी होती है। ऐसे में यहां की बर्फबारी में फंसना आम बात है। आपको बता दें कि लेह-मनाली मार्ग में अटल टनल में भारी बर्फबारी के कारण यहां कई वाहन फंस गए। जिन्हें बचाव अभियान के तहत निकाला गया। कुल्लू और लाहौल पुलिस ने मिलकर पर्यटकों को निकालने हेतु रात करीब 3 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें से 400 वाहन सहित सभी को सुरक्षित निकाला गया।
ताजा बर्फबारी से अवरूद्ध हुए थे मार्ग :
मौसम की करवट से ताजा बर्फबारी के कारण सोलंगनाला के साथ लाहौल-स्पीति घाटी पूरी तरह से सफेदी में तब्दील हो गई थी। लाहौल को जोने वाली मनाली-लेह मार्ग भी अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया था। वहीं जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी होने से बाह्य सराज का संपर्क, जिला मुख्यालय से टूट गया था। साथ ही लाहौल में 100 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरूध्द हो गई थी।
40सेमी. तक हुई थी बर्फबारी :
रिलायबल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहतांग दर्रा में 30 सेमी, कुंजुम दर्रा में 35 सेंमी., बारालाचा में 40 सेंमी., कोकसर में 10 सेंमी., अटल टनल नॉर्थ पोर्टल में 8 सेंमी., सोलंगनाला में 12 सेंमी., सिस्सू में 6 सेंमी., धुंधी में 15 सेंमी., कोठी में 10 सेंमी., केलांग व उदयपुर में 5 सेंमी., मनाली के ढुंगरी में 3 सेंमी. तक की ताजा बर्फबारी हुई है। पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने बताया कि वीरवार रात को अटल टन रोहतांग में नॉर्थ पोर्टल से लेकर धुंधी तक फंसे करीब 400 वाहनों को रेस्क्यू किया गया है।
लगातार बढ़ रही सैलानियों की संख्या :
आपको बता दें कि, देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग यहां पहुंच चुके हैं। सोलंगनाला, हिडिंबा मंदिर, वशिष्ठ और ओल्ड मनाली की सड़कों पर वाहनों की कतारें लग रही हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि, अब तक यहां करीब एक लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। और यह संख्या न्यू ईयर आने तक लगातार बढ़ती ही जाऐगी। वहीं होटलियर एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि, बड़े होटल पूरी तरह से पैक हैं। जबकि छोटे होटलों के 90 प्रतिशत कमरे बुक चल रहे हैं।
Comments