बिजनेश

SIP in Share Market: शेयर बाजार में उथल-पुथल, SIP में 12693 करोड़ का रिकॉर्ड निवेश, म्‍युचुअल फंड में 10 माह की बड़ी गिरावट..

0
SIP

SIP in Share Market: इस साल अगस्‍त में  सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) में निवेश बढ़कर 12693.45 करोड़ रूपये के सार्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। इस साल SIP निवेश में वृध्दि का लगातार चौथा महीना है। जब इसमें निवेश 12,000 करोड़ रूपये से ज्‍यादा रहा है। वहीं, घरेलू शेयर बाजार में उथल-पुथल के बीच इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में 6,120 करोड़ रूपये का निवेश आया, जो अक्‍टूबर 2021 के बाद पिछले 10 महीने में सबसे कम है।  इस वजह से इक्विटी म्‍यूचुअल फंड अब निवेशकों के लिए पहली पसंद नहीं रहा। अगस्‍त में म्‍यूचुअल फंड में शुध्‍द निवेश लगातार 18वें महीने घटा है। इस दौरान शुध्‍द निवेश जुलाई के 8,898 करोड़ से कम रहा है। यह आंकड़ा जून में 18,529 करोड़ रूपये और मई में 15,890 करोड़ रूपये था।

इस साल 5वीं बार 12,000 करोड़ का निवेश

इस साल जनवरी में – 11,500 करोड़, फरवरी में 11,400 करोड़, मार्च- 12,300 करोड़, अप्रैल- 11,900 करोड़, मई-12,300 करोड़, जून-12,300 करोड़, जुलाई-12,100 करोड़ और अगस्‍त-12,700 करोड़ रूपए निवेश रहा है।

म्‍युचुअल फंड में लगातार 18वें महीने निवेश घटा

इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में लगातार 18वें महीने भी शुध्‍द निवेश घटा है। इसलिए यह निवेशकों के लिए आशा जनक नहीं रहा। जुलाई के मुकाबले अगस्‍त में म्‍यूचुअल फंड में निवेश 8,898 करोड़ रूपये कम रहा है। यह आंकड़ा जून में 18,529 करोड़ एवं मई में  15,890 करोड़ रूपये था। मार्च, 2021 से इक्विटी योजनाओं में निवेश का प्रवाह देखा जा रहा है। साल 2020 के जुलाई से फरवरी 2021 तक योजनाओं में लगातार 8 महीने निकासी हुई थी। इस दौरान इन योजनाओं से कुल 46,791 करोड़ रूपए निकाले गए थे।

इसके अलावा अन्‍य फंड्स में निवेश 

डेट म्‍यूचुअल फंड पिछले महीने 49,164 करोड़ का शुध्‍द निवेश आया था। जुलाई में यह निवेश 4,930 करोड़ रूपए था। हालांकि हाइब्रिड म्‍युचुअल फंड में 6,601 करोड़ और गोल्‍ड ईटीएफ में 38 करोड़ की निकासी हुई थी। कुल मिलाकर म्‍युचुअल फंड उद्योग में जुलाई माह में 23,605 करोड़ रूपये की तुलना में अगस्‍त में 65,077  करोड़ रूपये का शुध्‍द निवेश आया है। म्‍युचुअल फंड की उद्योग की एयूएम बढ़कर 39.33 लाख करोड़ रूपये के सार्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गई है।

त्‍यौहारी मांग से यात्री वाहनों की बिक्री में  21 फीसदी इजाफा

सेमीकंडक्‍टर की आपूर्ति में सुधार तथा त्‍यौहारी मांग के कारण अगस्‍त में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सलाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 2,81,210 इकाई पहुंच गई है। पिछले वर्ष अगस्‍त में कुल 2,32,224 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। अच्‍छे मानसून और त्‍यौहारी सीजन में वाहनों की मांग बढ़ने की उम्‍मीद है। आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों पर खास नजर है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सियाम) के मुताबिक, इस दौरान सभी श्रेणी के वाहनों की औसत बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 18,77,072 इकाई पहुंच गई। कारों की थोक बिक्री में भी 23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *