खबरें

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी गोल्‍डी बराड़, कैलिफोर्निया से पकड़ा गया…

0
Sidhu Moosewala

Sidhu Moosewala: खुफिया एजेंसियों के मुताबिक,पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala Murdercase के मुख्‍य आरोपी ‘गोल्‍डी बराड़’ को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ को 20 नवंबर से पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, गोल्‍डी की गिरफ्तारी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में कुछ गैगस्‍टर्स के द्वारा गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। जिस समय यह हत्‍याकांड हुआ, तब गायक मूसेवाला अपनी जीप ‘थार’ में सवार होकर कहीं जा रहे थे।

कौन है गोल्‍डी बराड़ ?

गैगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड माना जाता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मूसेवाला हत्‍याकांड में सारे निर्देश कनाड़ा में बैठा गोल्‍डी ही दे रहा था। मूसेवाला की हत्‍या के ठीक बाद गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ ने कथित तौर पर हमले की जिम्‍मेदारी भी ली थी। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा था। जानकारी के मुताबिक, पंजाब में अपना उगाही रैकेट चलाने के बाद वह कनाडा से ही राज्‍य में अपना हिट स्‍कवॉड और बिजनेस चलाता है। उस पर भारत में आपराधिक साजिश, हत्‍या, अवैध हथियारों की आपूर्ति जैसे कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।

पिता ने रखा था 2 करोड़ का इनाम :

इससे पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस हत्‍याकांड के मास्‍टर माइंड ‘गोल्‍डी बराड़‘ की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की थी। उन्‍होंने कहा था कि जो भी गोल्‍डी बराड़ का पता बताएगा, उसे वह अपनी जमीन बेंचकर 2 करोड़ रूपये देंगे। इससे ठीक एक दिन बाद गोल्‍डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालंकि, सुरक्षा एजेंसियां इसकी पुष्टि हेतु अमेरिकी एजेंसियों के धिकारियों से संपर्क साध रही हैं।

4 अपराधि गिरफ्तार, 2 एनकाउंटर में मारे गए :

आपको बता दें कि इसी साल 29 मई को पंजाबी गायक Sidhu Moosewala की मानसा के गांव जवाहरके में हत्‍याकर दी गई थी।  सिद्धू मूसेवाला अपनी थार जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे, इस दौरान 6 हमलावारों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। उसके बाद गैगस्‍टर्स उनकी कार को घेरकर फाइरिंग शुरू कर दी। इस मामले में 4 शूटर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि 2 वहीं एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *