खबरें

Shraddha Murder Case: श्रध्‍दा हत्‍याकांड में पुलिस को मिले अहम सबूत, CCTV में कैद आफताब की काली करतूतें..

0
Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे Shraddha Murder Case में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  तो वहीं आरोपी आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। लेकिन कहा जाता है न कि झूंठ ज्‍यादा देर नहीं टिकता।  अब पुलिस को कुछ CCTV फुटेज हाथ लगे हैं, जिसमें आरोपी बैग लटका कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी आफताब ने श्रध्‍दा की हत्‍या करने के बाद शव के कुछ टुकड़े उसी समय ठिकाने लगा दिए थे। जबकि सिर, धड़ और हाथ-पैरों की उगंलियों को फ्रिज में रखा था। हत्‍यारे ने इन टुकड़ों को 18 अक्‍टूबर को करीब 5 महीने बाद जंगल में फेंका था। वहीं, आफताब के घर से श्रध्‍दा के कपड़े व हथियार नुमा चीज मिली है।

CCTV फुटेज में क्‍या दिखा ?

शनिवार की सुबह Shraddha Murder Case की जांच में जुटी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। दरअसल, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें आरोपी कैद हुआ है। हत्‍यारे आफताब ने श्रध्‍दा की हत्‍या करने के बाद शव के कुछ टुकड़े उसी समय ठिकाने लगा दिए थे। जबकि सिर, धड और हाथ-पैर की उगंलियों को फ्रिज में रखा था। जिनको उसने 5 महीने बाद जंगल में फेंका था। खौफनाक अंजाम देने के बाद आरोपी आफताब ने शाम 4:30 से 7:30 तक 4 चक्‍कर लगाए थे। इस दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वह फुटेज में बैग लटकाकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी जब्‍त कर ली है।

आखिर किसकी हैं ये हड्डियां ?

वहीं, दूसरी ओर श्रध्‍दा हत्‍याकांड मामले में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ था। पुलिस को छतरपुर व महरौली के जंगलों से कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं, जो किसी इंसान की हैं। AIIMS व फोरेंसिक विभाग के डॉक्‍टरों ने अनौपचारिक बातचीत में इसकी जानकारी पुलिस को दी है। हालांकि, अभी फोरेंसिक विभाग ने रिपोर्ट नहीं दी है। इसके बाद हड्डियों का पोस्‍टमार्डम करवाया जाएगा। DNA जांच से पता लगाया जाएगा कि ये हड्डियां श्रध्‍दा की हैं या नहीं। दरअसल आरोपी ने श्रध्‍दा के शव के टुकड़े करके छतरपुर व महरौली के जंगल में फेंके थे। जहां पुलिस द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया था, इस दौरान ये हड्डियां मिलीं थीं।

श्रध्‍दा की WhatsApp Chat से क्‍या खुलासा हुआ ?

दिल्‍ली पुलिस श्रध्‍दा हत्‍याकांड की कोई भी कड़ी मिस नहीं करना चाहती है। इसीलिए दिल्‍ली आयुक्‍त संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्‍ली पुलिस को आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी लावारिस शव या शरीर के टुकड़े बरामद हुए हैं तो इसकी जानकारी तुरंत हमें दी जाए। वहीं जांच में ये भी सामने आया है कि आफताब-श्रध्‍दा के बीच पिछले 2 सालों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वह शुरू से ही श्रध्‍दा के साथ मारपीट करता था। एक बार तो इतनी मारपीट की थी कि उसे तीन दिन अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था। एक बार पिटाई के बाद श्रध्‍दा ने अपने टीम लीडर को बताया था कि उसके शरीर में दर्द हो रहा है। यह खुलासा श्रध्‍दा और उसके बॉस करण भक्‍की की व्‍हाट्सएप चैट सामने आने से हुआ है।

आफताब के घर से हेवी शार्प कटिंग वेपन्‍स बरामद:

श्रध्‍दा हत्‍याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि श्रध्‍दा हत्‍याकांड में आरोपी ने ‘हेवी शार्प कटिंग वेपन्‍स’ का इस्‍तेमाल किया था। दिल्‍ली पुलिस की सख्‍त पूंछतांछ पर अब आफताब सच बोलने लगा है। आफताब के ही बताने अनुसार, पुलिस ने उसके घर से कई अहम सुराग सहित एक हथियार नुमा चीज बरामद की है।  पुलिस को शक है कि शव के टुकड़े करने में इसका भी अहम रोल है।

आफताब को इंटरनेट के जरिए पता था कि शव को काटने पर खून का फव्‍वारा जरूर निकलता है, खून के छींटे कुछ फीअ तक जाकर गिरते हैं। इसीलिए उसने शव को काटने वाली जगह के आसपास कई फीट तक खास एसिड से तमाम खून के धब्‍बे मिला दिए। अब पुलिस कातिल के कपड़ों की तलाश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर गुरूग्राम की काली पॉलीथिन में भी पुलिस को हत्‍याकांड से जुड़े महत्‍वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिससे अब पुलिस को नई दिशा में इस हत्‍याकांड की गुत्‍थी को सुलझाने में मदद मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *