खबरें

Shraddha Murder case: हुआ सबसे बड़ा खुलासा, पिता के DNA से मैच हुई जंगल में मिली हड्डियां…

0
Shraddha Murder case

Shraddha Murder case: मुंबई में हुए श्रध्‍दा वालकर हत्‍याकांड के मामले में अब तक का सबसे बड़ा हुआ है। पुलिस आधिकारियों द्वारा ‘Shraddha Murder case‘ में चलाए गए अभियान द्वारा महरौली और गुरूग्राम के जंगल से जो हड्डियां बरामद हुई थीं, वो श्रध्‍दा के पिता के DNA से मैच हो गई हैं। दरअसल आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) की निशानदेही पर दिल्‍ली पुलिस ने यह हड्डियां  गुरूग्राम और महरौली के जंगल से बरामद की थीं। इसके बाद सैंपलों को जांच के लिए CFSL लैब भेजा गया। अब फोरेंसिक रिपोर्ट (CFSL) ने खुलासा किया है, कि जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। क्‍योंकि, श्रद्धा के पिता के DNA सैंपल का बरामद हड्डियों से मिलान हो गया है।

26 नवंबर को क्‍या हुआ ?

हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 26 नवंबर को ही खुलासा हो गया था कि जंगल से बरामद हुई हड्डियां श्रद्धा की ही हैं। क्‍योंकि श्रध्‍दा के पिता के Blood Sample के DNA से टाइल्‍स पर मिले खून और हड्डियों के सैंपल का मिलान हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस के द्वारा जमा किए एग्‍जाबिट की शुरूआती जांच में श्रध्‍दा के कत्‍ल की पुष्टि हुई थी। दिल्‍ली के महरौली में हुए इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाले को गिरफ्तार कर पूंछतांछ की थी।

जंगल से 13 हड्डियां बरामद :

आरोपी आफताब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पहले तो पुलिस को बहुत गुमराह किया। परन्‍तु   आरोपी आखिर कब तक बच पाता, बाद में सच उगलना ही पड़ा। आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस ने छतरपुर और महरौली के जंगलों से 13 से भी अधिक हड्डियां बरामद की थीं। उसके बाद पुलिस ने इन हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए CFSL लैब भेजा गया।

नहीं मिले रहे सिर व धड़ :

आपको बता दें कि, इस सनसनीखेज हत्‍याकांड़ पर जहां सियासी राजनीति भी एक-दूसरे पर गर्माती नजर आई थीं। वहीं अभी तक ‘श्रद्धा हत्‍याकांड‘ मामले में श्रद्धा के सिर व धड़ को बरामद नहीं किया जा सका है। छतरपुर के जंगल से बरामद हुआ जबड़ा और 100 फुटा रोड़ से बरामद शरीर के टुकड़े को पुलिस रिमांड पर लैब भेजा गया था। लैब की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि श्रद्धा के पिता के DNA सैंपल मिली हड्डियों से मैच कर रहे है।

इसके अलावा पुलिस उन औजारों को भी बरामद करने में नाकाम रही, जिससे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए गए थे। पुलिस रसोई से 5 चाकू बरामद किए हैं। आरोपी ने इनका इस्‍तेमाल भी श्रध्‍दा के शरीर के टुकड़े करने में किया था। आपको बता दें कि, यह घटना दिल्‍ली के छतरपुर इलाके की है, जहां आरोपी आफताब ने मासूम श्रध्‍दा के 35 टुकड़े करके रूह कंपा देने वाली घटना को अंजाम दिया था।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *