Share Market Update: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू Share Market में शानदार तेजी देखी जा रही है। जहां बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 697 अंको की तेजी के साथ 61311 रूपये के स्तर पर ओपन हुआ। वहीं अब यह 1181 अंकों के उछाल के साथ अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 61795 पर बंद हुआ है। निफ्टी भी जहां, 244 अंकों की बढ़त के साथ 18272 रूपये के स्तर पर खुला था। वहीं अब यह 321 अंकों की उछाल के साथ 18350 रूपये के स्तर पर जाकर बंद हुआ है। वहीं रूपया भी आज डॉलर के मुकाबले 110 पैसे मजबूत हुआ है, जो कि 9 सालों के सबसे उच्चतम स्तर की ओपनिंग है।
निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड :
शुक्रवार को कारोबार के दौरान Share Market में निफ्टी 18362 अंकों के लेवल पर पहुंचा जोकि एक नया रिकॉर्ड है। निफ्टी IT Index में 3.81 फीसदी की बढ़त देखी गई। इसके शयरों में काफी तेजी दिखी, जबकि इसके 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को बाजार में तेजी का सबसे बड़ा कारण HDFC बैंक और HDFC बैंक के शयर रहे। इन शेयरों में क्रमश: 5.72 और 5.73 प्रतिशत की शानदार तेजी देखी गई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में 1000 अंकों से अधिक का उछाल देखा गया।
उछाल के साथ हुई थी ओपनिंग :
शुक्रवार को सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 61311 रूपये के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 244 अंकों के उछाल के साथ 18272 रूपये के स्तर पर खुला था। बैंक निफ्टी भी 559 अंकों की बढ़त के साथ 42163 रूपये के स्तर पर ओपन हुआ था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोमैटो के शेयरों में 10% की मजबूती देखी गई। इसके साथ ही भारतीय रूपया भी 110 पैसे की बढ़त के साथ ओपन हुआ। मंहगाई में उम्मीद से ज्यादा राहत मिलने से अमेरिकी शेयर बाजार भी मजबूत हुए और डाऊ जोंस 1201 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 4 प्रतिशत की उछाल देखी गई। NGX निफ्टी भी आज 18400 के पार पहुंचकर मजबूती के साथ कारोबार किया है।
Tach Mahindra, Wipro, Infosys and HCL Tach समेत ये शेयर रहे टॉप गेनर
सेंसेक्स के शेयरों में Tach Mahindra, Wipro, Infosys and HCL Tach के साथ ही Tata Steal, TCS और बजाज फिनसर्व लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। वहीं L&T, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारूति भी बढ़त के साथ खुले थे। निफ्टी IT में 2.94 प्रतिशत और निफ्टी PSU बैंक में 1.63 प्रतिशत की तेजी आई। जबकि व्यापक बाजार निफ्टी में निफ्टी मिडकैप 1.02 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।
Comments