बिजनेश

Share Market Update: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्‍स 208 अंक गिरा , निफ्टी 18642 पर

0
Share Market

Share Market Update: आज सप्‍ताह के दूसरे दिन यानि मंगलवार को Share Market में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है। जहां आज सेंसेक्‍स 208 अंकों की गिरावट के साथ 62626 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी भी 58 अंक टूटकर 18642 पर पहुंच बंद हुआ है। मंगलवार के कारोबारी सेशन में IT, फार्मा, मीडिया और मेटल सेक्‍टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, बैंक निफ्टी तेजी के साथ 43138 अंकों पर जाकर बंद हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 76 पैसे टूटकर 82.61 पर बंद हुआ। इसके साथ ही Share Market विशेषज्ञों ने बिकवाली का दबाव बढ़ने की आशंका जताई है।

विशेषज्ञों की क्‍या राय है ?

कोटक सिक्‍योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि, भारतीय रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की पूर्व Closing Bell पर निवेशकों ने बैकिंग, ऑटोमोबाइल एवं रियल्‍टी सेक्‍टर के शेयरों की बिकवाली की। क्‍यों‍कि इस पूरे कोराबारी सेशन में Share Market में मंदी की आशंका हावी रही। उन्‍होंने कहा, ‘हमने देखा है कि निवेशक किसी महत्‍वपूर्ण घटना से पहले सतर्क हो जाते हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने हेतु कुछ मुनाफावसूली करते हैं’। ऐसे में यदि RBI की ओर से की गई दर वृध्दि बाजार की अपेक्षाओं से अधिक होती है तो निवेशक पैनिक बटन दबा सकते हैं। जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है।

मंगलवार को रूपया की हालत खराब

आज के भारतीय मुद्रा बाजार में भी भारी गिरावट देखी गई है। क्‍योंकि रूपये ने 82 का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा होने से विदेशी निवेशकों की स्‍थानीय इक्विटी में अपनी स्थिति की कटौती की चिंता बढ़ रही है। वर्तमान में, बाजार 10 दिवसीय SMA (Simple Moving Average) के पास कारोबार कर रहा है। जोकि निकट भविष्‍य में ट्रेंड रिवर्सल की प्रबल संभावना का संकेत देता है। व्‍यापारियों के लिए 18700 के लेवल पर नजर रखना प्रमुख स्‍तर होगा। क्‍योंकि इससे ऊपर हम 18800-18850 तक एक नई तेजी देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ बिकवाली का दबाव 18600 का स्‍तर टूटने के बाद ही संभव है। इसके नीचे सूचकांक 18500 से 18480 तक फिसल सकता है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *