मनोरंजन

Shah Rukh Khan: शाहरूख का 32 साल पुराना सपना ‘पठान’ के जरिए हो रहा पूरा, अभिनेता ने खुद किया खुलासा!

0
Shahrukh Khan

Shah Rukh Khan: भारतीय सिनेमा जगत के सुपरस्‍टार शाहरूख खान इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्‍म के जरिए  किंग खान करीब 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। अभिनेता ने खुद इस दिलचस्‍प बात का खुलासा किया है कि, इस फिल्‍म के जरिए उनका बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। दरअसल, Shah Rukh Khan का सपना फिल्‍मों में एक्‍शन हीरों के रूप में काम करने का था, जो फिल्‍म ‘पठानमें उन्‍होंने प्‍ले किया है। शाहरूख का कहना है कि अपने 32 साल के लंबे करियर में अब जाकर वो एक्‍शन हीरो बनने का सपना पूरा करने वाले हैं। 

क्‍या है किंग खान का सपना ?

दरअसल यश राज फिल्‍म्‍स द्वारा जारी एक वीडियो में शाहरूख खान कहते नजर आ रहे है, ’32 साल पहले मैं एक्‍शन हीरो बनने के लिए फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आया था। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, इसके बजाय मेरी इमेज एक रोमांटिक हीरो के रूप में बना दी गई।’ किंग खान आगे कह रहे है कि मैं सिर्फ ‘एक्‍शन हीरो’ बनना चाहता था। हालांकि मुझे डीडीएलजे, राज और राहुल वाले रोल भी काफी पसंद आए। लेकिन मैं हमेशा एक्‍शन हीरो बनने के बारे में सोचा करता था। इसीलिए अब मेरे लिए फिल्‍म ‘पठान’ में यह सपना पूरा होने जा रहा है। आपको बात दें कि ‘यश राज फिल्‍म्‍स‘ के इंटाग्राम अकाउंट से शाहरूख का यह वीडियो साझा किया गया था। 

फिल्‍म चर्चा में क्‍यों ?

शाहरूख खान ने अपनी अगामी फिल्‍म ‘पठान’ को लेकर बात करते हुए बताया कि,”पठान एक काफी सहज इंसान है, जोकि काफी जटिल चीजें करता है। मुझे लगता है कि वह शरारती है, कड़क है, लेकिन इसका बहुत लोड़ नहीं लेता। वह भरोसा करता है। वह काफी ईमानदार है और भारत को अपनी मां मानता है।” आपको बता दें कि यह फिल्‍म दीपिका की भगवा बिकनी और ‘बेशर्म रंग‘ गाने को लेकर भी बहुत चर्चा में रही। अभी भी इस पर आम जनता से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। 

‘पठान’ कब होगी रिलीज ?

फिल्‍म में दीपिका की मौजूदगी को लेकर भी किंग खान का कहना है, ‘यह एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म है। इसके लिए वास्‍तव में दीपिका जैसी ही किसी बेबाक एक्‍ट्रेस की जरूरत है, जो ‘बेशरम रंग’ जैसे सीक्‍वेंस को शानदार अंदाज में कर सकती हैं। यह सब सिर्फ दीपिका ही कर सकती हैं।’ आपको बता दें कि, शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की यह जोड़ी एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्‍म नूतन वर्ष के मौके पर 25 जनवरी 2023 को थ्रिएटर्स में दस्‍तक देने वाली है। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि फिल्‍म पठान से पहले भी ‘किंग खान’ और हॉलीवुड तक पहुंच बनाने वाली एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी धमाल मचा चुकी है। इससे पहले यह जोड़ी फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’, और ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में साथ नजर आ चुकी है। इन फिल्‍मों में भी इन्‍होंने दर्शकों का मनोरंजन कर खूब तारीफें लूटी थीं। 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *