बिजनेश

Sensex Opening Bell: सप्‍ताह के शुरूआती दिन शेयर बाजार में सुस्‍ती, सेंसेक्‍स 30 अंक टूटकर खुला

0
Sensex Opening Bell

Sensex Opening Bell: आज सप्‍ताह के शुरूआती दिन ही शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुले हैं। जहां सोमवार सुबह Sensex Opening Bell करीब 30 अंक टूटकर 61765 अंकों पर था। वहीं 9:30 बजे के करीब यह 66.89 अंकों की बढ़त के साथ 61861.93 रूपये पर कारोबार करता नजर आया। हफ्ते के शुरूआती दिन  शेयर बाजार के कारोबार ने सुस्‍ती के साथ खुलकर तेजी पकड़ी। इसी के साथ निफ्टी भी 36.45 अंकों की तेजी के साथ 18,386.15 अंको पर ट्रेड करता दिखा।  उसके बाद लगभग 11:42 पर सेंसेक्‍स 149.2 अंकों की गिरावट के साथ 61,645 अंकों पर कारोबार दिखाई दिया। वहीं निफ्टी इसी समय पर 11.45 अंकों की गिरावट के साथ्‍ज्ञ 18,338 रूपये पर कारोबार कर रहा है।

कैसा चल रहा रूपये का कारोबार ?

शुरूआत में बढ़त के साथ खुला रूपया – इस दौरान रूपया डॉलर के मुकाबले और अधिक मजबूती हासिल करते हुए फिलहाल 80.79 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रूपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 80.52 के स्‍तर पर खुला है। सोमवार के कारोबारी सेशन में LIC के शेयरों में 8% की तेजी नजर आई। जबक अरबिंदो फार्मा के शेयरों में 5% की गिरावट दिखी। शुरूआती कारोबारी सेशन में हिंडाल्‍को, टाटा स्‍टील, अपोलो हॉस्पिटल एवं टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में तेजी। वहीं डॉ. रेड्डी, दिवि लैब्‍स, स्‍टेट बैंक ऑप इंडिया एवं हिुदुस्‍तान यूनिलीवन के शेयरों में कारोबार मंदी पर है।

फिर  11:50 पर रूपया सुस्‍त  – सोमवार को शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में मंदी के ओपनिंग हुई। उसके बाद बाजार में बढ़त नजर आई, अब फिर करीब 11:46 पर कारोबार मंदी के साथ चल रहे हैं। वहीं सोना इस समय 281 रूपये की बढ़त के साथ 52,615 रूपये पर कारोबार कर रहा है। भारतीय रूपया भी 11:50 पर 0.41 अंकों की गिरावट के साथ 81.22 रूपये पर पहुंच गया है। आज सोमवार को Sensex Opening Bell की सुस्‍ती के साथ खुले।  डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में फिर से गिरावट नजर आ रही है। शुरूआत में रूपया उछाल के साथ खुला था।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *