Sensex Closing Bell: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घेरलू बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। लगातार बीते 4 दिन के कारोबारी सेशन में बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बंद होते समय निफ्टी 320.55 अंक टूटकर 17,806.80 पर जाकर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 980.93 अंक गिरकर 59,845.29 अंको पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में यह पिछले 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। आज बैंक निफ्टी 740 अंकों की गिरावट के साथ 41668 के लेवल पर जाकर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स में तो 3.76% मतलब 1179 अंकों की गिरवट दर्ज की गई, जिससे यह 30157 अंको पर जाकर बंद हुआ। आपको बता दें कि, बीते 4 कारोबारी दिनों में घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 20 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।
4 दिन में 20 लाख करोड़ का नुकसान
घरेलू शेयर बाजार में बीते 4 दिनों में इन्वेस्टर्स को लगभग 20 लाख करोड़ रूपये का नुकसाान हुआ है। पिछले केवल 4 दिनों के कारोबार ने बीते 3 महीने की बढ़त बाजार को गवां दिया है। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, स्टेट बैंक और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों एवं मंदी के बाहरी कारकों ने दोनों प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों को मनौवैज्ञानिक स्तर से नीचे धकेल दिया।
क्या है गिरावट के प्रमुख कारण ?
आपको बता दें कि इसका सबसे प्रमुख और प्रभावी कारण चीन और जापान सहित कई देशों में कोविड विस्फोट है। इसके अलावा उम्मीद से बेहतर यूएस क्यू3 GDP नंबरों ने इस चिंता को और बढ़ा दिया कि, फिड मुद्रास्फीति (inflation) को कम करने के लिए और अधिक दरों की बढ़ोत्तरी करेगा। इससे बाजार मे बिकवाली के दवाब को और अधिक बढ़ा दिया। तकनीकि रूप से, लंबे समय के बाद सूचकांक 50 दिन के SMA (Simple Moving Avarage) से नीचे बंद हुआ और Weekly Chart पर एक लंबी मंदी का कैंलेंडर बना जो मौटे तौर पर नकारात्मक है।
कारोबारियों के लिए, जब तक सूचकांक 18000 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक इसमें गिरावट की आशंका बनी रहेगी। यह 17600-17500 तक फिसल सकता है। वहीं दूसरी तरफ, 18000 का स्तर मजबूत प्रतिरोध क्षेत्र के रूप में कार्य कर सकता है। यदि निफ्टी इंडेक्स 18000 का स्तर पार करता है तो यह 50 दिन के SMA अथवा 18150-18200 तक पहुंच सकता है।
Comments