Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन युध्द को लेकर जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा गुरूवार को रूस द्वारा यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्जे की निंदा कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ रूसी सेना द्वारा यूक्रेनी माइकोलीव शहर पर मिसइलों की बौछार की जा रही थी। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों पर गुरूवार सुबह ईरान द्वारा निर्मित कामिकेज ड्रोन से भी हमले किए। कीव के क्षेत्रीय गर्वनर ओलेक्सी ने बताया- इमला कीव के नजदीकी क्षेत्रों में हुआ, लेकिन स्पष्ट नहीं हुआ कि इन हमलों से काई हताहत हुआ अथवा नहीं। इस Russia Ukraine War में यूक्रेन में सोमवार के घातक हमलों के बाद गुरूवार को लगातार चौथी सुबह हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी।
क्या कहा उप-प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने ?
यूक्रनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि क्षेत्र में अहम बुनियादी ढॉचों को रूसी हमलों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। उधर, यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर जारी लड़ाई के बीच माइकोलीव शहर में हुई रातभर गोलाबारी के दौरान 5 मंजिला इमारत नष्ट हो गई है। क्षेत्रीय मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने बताया कि एक ही हमले में इमारत की दो मंजिलें नष्ट हो गईं। जिसके बाद पूरी इमारत मलवे में तब्दील हो गई। इस दौरान यूक्रेन ने भी रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों को पुन: अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्यवाई की।
UN ने क्या कहा ?
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों में रूस के अवैध कब्जे के प्रयास की कड़ी निंदा की । और रूस को इन अवैध कदमों को तत्काल वापस लेने की बात कही है। इसके लिए यूएन ने अभूतपूर्व मतदान किया। इस मतदान के जरिए दुनियाभर के देशों ने 7 माह से जारी इस युध्द और रूस अनुचित प्रयासों को लेकर कड़ा विरोध किया है। संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 143 ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। पांच देशों ने विरोध मत दिए। भारत समेत 35 देश इस मतदान में अनुपस्थित रहे।
इस मतदान में भारत रहा अनुपस्थित
भारत ने UN में उस मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में अनुपस्थित रहा, जिसमें यूक्रेन के दोनेस्क, खेरसाॅन, जपारिझिया और लुहांस्क क्षेत्रों पर रूसी कब्जे व उसके अवैध तथाकथित जनमत संग्रह की निंदा की गई थी। UN द्वारा जारी इस प्रस्ताव में कुल 143 देशों ने सहमति जताई, जबकि रूस , बेलारूस, उत्तर कोरिया, सीरिया तथा निकारागुआ ने इसके खिलाफ मतदान किया। तथा 35 देशों ने इस मतदान में भाग नहीं लिया।
बाइडेन ने कहा- संप्रभु देश को मानचित्र से नहीं मिटा सकता रूस
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने UNGC में रूस के खिलाफ मत प्रदान करते हुए, रूस के खिलाफ जारी निंदा प्रस्ताव की सराहना की। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में बाइडेन ने कहा- आज दुनिया के ज्यादातर देशों ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का बचाव करते हुए यूक्रेनी इलाकों पर रूस के अवैध कब्जे की निंदा की है। उन्होंन कहा, रूस वैश्विक शांति व सुरक्षा की नींव तोड़ रहा है। जबकि वह एक संप्रभु देश को ग्लोब के मानचित्र से मिटा नहीं सकता। रूस द्वारा उसकी सीमाओं को बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, हम सब रूस को UN चार्टर का उल्लंघन करने के लिए एकजुट हैं।
Comments