बिजनेश

Rupee Vs Dollar: 9 साल बाद रूपये की सबसे मजबूत ओपनिंग, जानें भारतीय मुद्रा के ‘अच्‍छे दिन’ का कारण?

0
Rupee Vs Dollar

Rupee Vs Dollar: आज भारतीय रूपये में तेज उछाल आया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रूपया 80.688 के स्‍तर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 81.811 अंकों के स्‍तर पर जाकर बंद हुआ था। आज शुक्रवार की सुबह भारतीय मुद्रा रूपया डॉलर के मुकाबले 1 रूपये 10 पैसे की मजबूती के साथ खुला। जिससे रूपये में पिछले सत्रों में हुए नुकसान की कुछ भरपाई हुई है। माना जा रहा है कि अमेरिका में मंहगाई के आंकड़े उम्‍मीद से कम होने की वजह से डॉलर में गिरावट आई है। यही कारण है कि रूपये में मजबूती आई है। आज सुबह के सेशन में भारतीय रूपया 80.75 रूपये प्रति डॉलर की दर से कारोबार करता नजर आया।

साल 2013 के बाद सबसे मजबूत ओपनिंग

आज यानि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रूपया 80.688 के स्‍तर पर खुला, जबकि पिछले सत्र में यह 81.811 रूपये प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार  की सुबह  रूपया डॉलर की तुलना में एक 1.10 रूपये की मजबूती के साथ खुला है। जो कि 9 सालों में यह रूपये की सबसे बड़ी ओपनिंग है। सितंबर 2013 के बाद रूपया शुक्रवार को सबसे बड़ी बढ़त के साथ खुला है एवं 7 हफ्ते के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

आज का अनुमान : Rupee Vs Dollar

शुरूआती सेशन में रूपया 80.6788 से 80.7525 रूपये की रेंज में कारोबार करता नजर आया, और लगातार 81 रूपये प्रति डॉलर के नीचे बना रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर ने 81.91 तक बढ़ने के बाद रूपये की बढ़त के लिए रास्‍ता साफ कर दिया है। डॉलर इंडेक्‍स के मुकाबले रूपये का निकटतम Support Level 80.50 है, जबकि मनोवैज्ञानिक स्‍तर 80 है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पूरे दिन रूपया 80.25 से 81 के स्‍तर के बीच कारोबार करता रहेगा।

कैसे आई रूपये में मजबूती?

अमेरिका में अक्‍टूबर माह के मंहगाई के आंकड़े बाजार के अनुमान से काफी कम रहे हैं, जिसके कारण Globle Stock Marcket में अच्‍छी मजबूती दिख रही है। Doller Index पर भारी दबाव के कारण यह घटकर 108 के स्‍तर के नीचे आ गया है। इसी का नतीजा है कि आज रूपया डॉलर के मुकाबले 110 पैसे अर्थात एक रूपये 10 पैसे की उछाल के साथ खुला है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *