लाइफस्टाइल

Room Heater Alert: क्‍या आप भी करते हैं रूम हीटर का इस्‍तेमाल? तो यह जरूरी बात आपके लिए…

0
Room Heater Alert

Room Heater Alert: इस समय उत्‍तर भारत समेत देश के विभिन्‍न इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंड से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं। इन दिनों घर के कमरे काफी ठंडे पड़ जाते हैं। इस दौरान लोग कमरे में ठंड के प्रभाव को कम करने के लिए रूम हीटर को इस्‍तेमाल करते हैं। ये रूम हीटर कमरे को काफी जल्‍दी गर्म कर देते हैं। बाजारों में कई तरह के रूम हीटर बेंचे जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी सर्दियों में ठंड का प्रभाव कम करने के लिए रूम हीटर का प्रयोग करते है, तो इन बातों को जान लेना जरूरी है।

आंखों में रौशनी पर प्रभाव :

विशेषज्ञों का कहना है कि, रूम हीटर चलाने से कमरे की हवा में ड्राईनेस बढ़ जाती है। यह गर्म हवा जब बार-बार आपकी आंखों में टकराती है तो इससे आंखों का मॉइस्‍चर कम होने लगता है। जिससे आंखों में खुजली जैसी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो जाती हैं और आंखों की रौशनी खत्‍म होने लगती है।

प्रतिरोधक क्षमता में कमी :

कमरे में रूम हीटर अथवा अंगीठी जलाने पर जब आप बार-बार बाहर बाहर या भीतर जाते हैं। तब शरीर का तापमान एका-एक बदलता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसा करने से आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

खुजली और स्किन इंफेक्‍शन की समस्‍या :

जब कमरे में रूम हीटर जलता है, तब कमरे की हवा में नमी की मात्रा घट जाती है। ऐसे में वातावरण आपके शरीर से भी पानी सोखना शुरू कर देता है, जिससे शरीर का मॉइस्‍चर कम होने लगता है। और स्किन इंफेक्‍शन तथा खुजली जैसी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो जाती हैं।

कार्बन मोनो ऑक्‍साइड से दमघुटने की समस्‍या :

जब हम करमे में हीटर अथवा अंगीठी जलाते हैं तो कमरे की हवा में ऑक्‍सीजन मात्रा कम होने लगता है। इसके साथ ही कार्बन-मोनो-ऑक्‍साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे दम घुटने जैसी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो जाती हैं। यहां तक की ऐसे में मौत भी हो सकती है। लंबे समय तक इसका इस्‍तेमाल करने से अस्‍थमा की बीमारी भी हो सकती है। फिर भले ही आप चाहे खुले कमरे में ही हीटर का इस्‍तेमाल करते हों।

रूम में CO का लेवल कैसे पता करें ?

यदि आप भी अपने कमरे में रूम हीटर जलाते हैंं और जानता चाहते हैं कि आप कार्बन-मोनो-ऑक्‍साइड का शिकार तो नहीं हो रहे हैं। इसके लिए आपको ध्‍यान देना होगा कि, हीटर चलाने के बाद आपको चक्‍कर और सिरदर्द , पेट में दर्द अथवा असहज महसूस होने लगे। और उल्‍टी आनी महसूस हों, आंखों में नींद भर आए और आंखे बंद होने लगें तो समझ जाएं कि आपके कमरे की हवा जहरीली हो गई है।

कैसे बरतें सावधानी ?

आपको कोयले की अंगीठी जलाने से बचना चाहिए, लेकिन यदि कोई साधन नहीं हो तो पत्‍थर की जगह लकड़ी के कोयले का इस्‍तेमाल करें। वहीं यदि आप इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग करते हैं, तो पहले इसकी अच्‍छी तरह जांच करवाएं। इलेक्ट्रिक हीटर का उपयोग करते वक्‍त रूम की नमी बरकरार रखने के लिए हीटर के पास बाल्‍टी में पानी भरकर रख दें। सोने से पहले कमरा गर्म कर लें, सोते समय हीटर को बंद कर दें। कमरे को पूरी तरह से बंद न करें, शुध्‍द ऑक्‍सीजन आती रहे इसके लिए रोशनदान अथवा कोई खिड़की खोलकर रहें। ऑयल हीटर का विकल्‍प बेहतर उपाय होगा।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *