खेल

Rishabh Pant Accident: जानें कैसे हुए ऋषभ पंत हादसे का शिकार? सड़क पर तड़पते पंत का वीडियो बनाते रहे लोग…

0
Rishabh Pant Accident

Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज ऋषभ पंत आज शुक्रवार की सुबह रूड़की के नारसन में भयावह हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, क्रिकेटर पंंतकार से अपने घर जा रहे थे, वह हादसे के वक्‍त अकेले थे। रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्‍मदपुर झील के पास उनकी मर्सीडीज गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई । जिसके बाद कार में आग लग गई और मर्सीडीज पलट गई। प्रत्‍यदर्शियों के अनुसार, इस दौरान कार के परखच्‍चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नहीं निकल पा रहे थे। वे काफी मस्‍ककत के बाद अकेले ही गाड़ी से बाहर निकले।

कैसे हुआ हादसा ?

उत्‍तराखण्‍ड के DG अशोक कुमार ने बताया कि, ऋषभ गाड़ी में अकेले ही थे। उनको गाड़ी चलाते वक्‍त झपकी आ गई थी, जिससे हाई स्‍पीड में कार अनियंत्रित होकर लोहे के मजबूत बैरिकेडिंग से जा टकराई। टक्‍कर इतना भीषण था कि गाड़ी रॉन्‍ग्‍ साइड में जा पहुंची। गाड़ी सड़क पर घसिटते हुए करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर थमी। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। आग लगने से पहले ही पंत बड़ी मशक्‍कत के बाद सीसा तोड़कर निकल पाए। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। पंत को पैर, पीठ और सिर में चोटें आईंं हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मानवता हुई शर्मसार:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह भयानक एक्‍सीडेंट हुआ तब मौके पर मौजूद लोग मानवता को शर्मशार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, पंत की गाड़ी में करीब 3 से 4 लाख रूपय थे जोकि घटना के बाद सड़क पर बिखर गए थे। इस दौरान ऋषभ सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन लोग उनकी मदद करने की बजाय सड़क पर पड़े रूपयों से अपनी जेबें भरने और वीडियो बनाने में मस्‍त थे। तभी वहां दो युवक मसीहा बनकर सामने आए। उन्‍होंने ऋषभ को रूड़की के सक्षम अस्‍तपाल में भर्ती कराया।

कैसी है ऋषभ की हालत ?

डॉ. सुशील नागर ने बताया कि, जब अस्‍पताल में लाया गया तब उनके साथ दो युवक भी थे। जिन्‍होंने ऋषभ को सही समय पर अस्‍पताल पहुंचाया। डॉ. सुशील ने बताया कि, भर्ती के दौरान ऋषभ की हालत थोड़ी गंभीर थी लेकिन उनकी हालत पहले की अपेक्ष काफी बेहतर है। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्‍स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के आधार पर जानकारी मिली है कि, यहां पर ऋषभ पंत की प्‍लास्टिक सर्जरी भी होगी।

 

 

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *