मनोरंजन

Rakhi Vs Sherlyn Chopra: खत्‍म नहीं हो रही राखी और शर्लिन की जुबानी जंग, अभिनेत्री ने ड्रामा क्‍वीन को बताया ‘गंजा’

0
Rakhi Vs Sherlyn Chopra

Rakhi Vs Sherlyn Chopra: जब से Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री हुई है, तभी से बवाल मचा हुआ है। साजिद खाद के आने के बाद एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है। साजिद को शो से बाहर निकालने के लिए जनता ही नहीं बल्कि स्‍टार्स ने भी कई बार प्रयास किए हैं। इतना ही नहीं बहुत सी अभिनेत्रियों ने साजिद के बारे में मीडिया के सामने कई खुलासे किए और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इन्‍हीं अभिनेत्रियों में से एक शर्लिन चोपड़ा हैं। वहीं राखी सावंत साजिद खान के सपोर्ट में बोलती नजर आईं हैं, इसीलिए Rakhi Vs Sherlyn Chopra के बीच मामला गर्माया हुआ है।

सर्लिन ने साजिद के खिलाफ दर्ज कराया था मामला

सर्लिन ने साजिद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि मुंबई पुलिस साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उनकी मदद नहीं कर रही है। जहां कुछ दिनों पहले राखी ने शर्लिन का मजाक उड़ाया था, वहीं अब शर्लिन चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

पहले राखी ने उड़ाया था सर्लिन का मजाक

पिछले दिनों राखी सावंत ने पैपराजी के सामने, शर्लिन चोपड़ा के साजिद खान को लेकर दिए गए बयानों और आरोपों का खूब मजाक बनाया था। राखी ने साजिद को अपना भाई बताते हुए कहा था कि, ‘पुलिस क्‍यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं’। राखी ने कहा कि, उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी, कोर्ट ने साजिद खान को सजा-ए-फॉंसी या काला पानी की सजा नहीं दी। राखी ने शर्लिन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि, तुम 4 किलो मेकअप लगाकर, साड़ी पहनकर मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो। तुम्‍हें शर्म नहीं आती है? चुल्‍लू भर पानी में डूब क्‍यों नहीं जाती तुम?

शर्लिन ने राखी की निजी जिंदगी पर कसा तंज

राखी के इस बयान के बाद शर्लिन चोपड़ा ने का गुस्‍सा सातवें आसमान पर है, उन्‍होंने ड्रामा क्‍वीन राखी सावंत को गंजा बुलाया है। वायरल वीडियों में शर्लिन ने राखी के इस बयान पर पलटवार करते हुए, उनकी पर्सनल लाइफ पर भी तंज कसा है। शर्लिन ने कहा, ‘आदिल से पहले राखी के जितने भी बॉयफ्रेंड रहे हैं, वे सब इसके साथ टाइमपास कर रहे थे’। उन्‍होंने कहा, राखी मेहनत नहीं करना चाहती इसीलिए पूरे टाइम मीडिया के सामने बकबक करती रहती है।

Rakhi Vs Sherlyn Chopra

शर्लिन ने राखी को बताया गंजा

शर्लिन, राखी की निजी जिंदगी में तंज कसने के बाद भी शांत नहीं हुई। गुस्‍साई शर्लिन ने ड्रामा क्‍वीन राखी को खुला चैलेंज देते हुए कहा, ‘अगर हिम्‍मत है तो यहां आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ’। राखी सावंत 31 किलो मेकअप थोपती है और अपने गंजेपन को छुपाने के लिए हेयर एक्‍सटेंशन लगाती है। अब शर्लिन की ऐसी प्रतिक्रिया के बाद राखी चुप तो बैठेंगी नहीं। देखते हैं Rakhi Vs Sherlyn Chopra के बीच इंटरेस्टिंग कैट फाइट कितने दिनों तक  चलने वाली है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *