मनोरंजन

Rakhi Sawant: राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें क्‍या है पूरा मामला

0
Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: इंटरटेनमेंट ‘क्‍वीन’ Rakhi Sawant अक्‍सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। छोटे पर्दे के साथ ही कई फिल्‍मों में काम कर चुकी ड्रामा क्‍वीन राखी सावंत शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि उन्‍होंने फिलहाल फिल्‍मों और बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है। लेकिन इन दिनों शर्लिन चोपड़ा के साथ अपनी जुबानी जंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शोसल मीडिया पर यह खबर भी सामने आई है कि उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अब इस मामले में खुद एक्‍ट्रेस ने ही झूठ का पर्दा फास किया है…

आखिर क्‍या है सच्‍चाई ?

हाल ही में राखी ने मीडिया से बात करते हुए सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों  को झुठलाया है। दरअसल, कई खबरों में यह दावा किया जा रहा था कि, राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है। खुद राखी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, यह शुध्‍द अफवाह ही है। उन्‍होंने पैपराजी से बात के दौरान साफ तौर से कहा कि उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल पर कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई। साथ ही उन्‍होंने ऐसी अपवाह फैलाने वाले लोगों पर नाराजगी व्‍यक्‍त की है और उन्‍हे चेतावनी भी दी है।

आदिल और मैं ‘दो हंसों का जोड़ा’: राखी

राखी ने बताया कि यह सारी खबरें झूठी हैं, इनमें  एक आने भी सच्‍चाई नहीं है। ऐसी अफवाहों से परेशान हो चुकी राखी ने कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है। हमारे बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि- आदिल और मेरा दो हंसों का जोड़ा है, यदि हमारे बीच किसी ने भी आने की कोशिश की तो मै उसे छोंडूंगी नहीं। राखी बोलीं- हां, मैंने FIR दर्ज कराई है लेकिन अपने आदिल पर नहीं बल्कि शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ। पता नही कौन है, जो हमारे रिश्‍ते को खराब करने की कोशिश कर रहा है। राखी ने मीडिया पर यह कहा है कि कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाएं।

शर्लिन के खिलाफ दर्ज कराई FIR :

आपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों शर्लिन चोपड़ा के साथ अपनी कैटफाइट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते दिनों अभिनेत्री ने Big Boss 16 में बतौर कंटेस्‍टेंट नजर आ रहे साजिद खान का सपोर्ट करते हुए शर्लिन को ट्रोल किया था। इसके बाद शर्लिन ने भी ड्रामा क्‍वीन राखी को काफी भला-बुरा कहा था। जिसके बाद राखी ने शर्लिन पर मानहानि का केस फाइल किया है। वहीं हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने भी राखी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *