राजनीति

Rahul Gandhi: पप्‍पू कहे जाने पर राहुल ने दिया करारा जवाब, बोले- ‘ये लोग तो मेरी दादी को भी…’

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्‍व कर रहे, देश की सबसे पुरानी पार्टी ‘कांग्रेस’ के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने खुद को ‘पप्‍पू‘ बुलाए जाने पर विरोधियों को करारा जवाब दिया है। उन्‍होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मुंबई में हुए एक साक्षात्‍कार में कहा कि उन्‍हें ‘पप्‍पू’ कहे जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। क्‍योंकि यह विरोधियों के प्रचार अभियान का हिस्‍सा है। राहुल ने ‘द बॉम्‍बे जर्नी’ के साथ एक साक्षात्‍कार में कहा कि उन्‍हें पता है कि विरोधियों के दिल में डर बैठ गया है। विरोधी हमारी इस पदयात्रा से नाखुश हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी बनती है।

क्‍या बोले राहुल ?

आयरन लेडी को भी ये लोग पहले गूंगी गुडिया कहते थे : राहुल 

साक्षात्‍कार के दौरान राहुल बोले कि, ”मुझे इन नामों से कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं तो कहता हूं कि कृपया वे मेरा और नाम लें। राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए कहा कि, मेरी दादी को आयरन लेडी कहने से पहले लोग उन्‍हें गूंगी गुडि़या कहते थे। ये वहीं लोग हैं जो आज मुझ पर चौबीसों घंटे हमलावर रहते हैं, मेरी दादी को गूगी ग़डिया कहते थे। इसके बाद अचानक गूंगी गुडिया ‘आयरन लेडी’ बन गई। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि, लोग मुझे क्‍या बुलाते हैं। मुझे इन शब्‍दों को लेने की जरूरत ही नहीं है।

मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्‍छा है : राहुल 

साक्षात्‍कार के दौरान राहुल से पूंछा गया कि, क्‍या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हो? इस पर राहुल ने मुस्‍कुराते हुए कहा कि यह एक दिलचस्‍प सवाल है। मैं बताना चाहता हूं कि मेरी मां और मेरी दादी इंदू के गुणों का मिश्रण अच्‍छा है। आपको बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्‍ली पहुंच चुकी थी। फिलहाल, यह यात्रा कोरोना के चलते 9 दिनों के ब्रेक पर है। अब यह यात्रा 3 जनवरी को कश्‍मीरी गेट से फिर से शुरू होकर उत्‍तर में शेष यात्रा को पूरा करेगी। जम्‍मू-कश्‍मीर में उमर अब्‍दुल्‍ला, फारूक अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती इस यात्रा में शामिल होंगे।

कांग्रेस का 138वां स्‍थापना दिवस आज :

आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना 138 वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस का मुख्‍यालय आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस के अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने AICC मुख्‍यालय पहुंचकर ध्‍वजारोहण किया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि, भारत राष्‍ट्री कांग्रेस की स्‍थापना 28 दिसंबर, 1885 को बॉम्‍बे (मुंबई) में दास तेजपाल संस्‍कृत कॉलेज में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई थी। जिसके संस्‍थापक महासचिव एओ ह्यूम और कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष व्‍योमेश चंद्र बनर्जी थे।

कांग्रेस के स्‍थापना दिवस के अवसर पर खरगे ने अपने संबोधन में कहा, ”कांग्रेस को समावेशी बनाने के लिए युवाओं महिलाओं और वंचित तबकों एवं बुध्दिजीवियों को हमारे साथ जुड़ना होगा”। उन्‍होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ से देशभर में करोड़ों कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिली।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *