QR Code Alert: आज के आधुनिक Digital World और Social Media के दौर में हर कोई Online Payment करता है। लोग बैंक में पैसे भेजने के लिए भी Online Banking का उपयोग करते हैं। इसके अलावा लोग पेमेंट करने के लिए QR Code का भी काफी इस्तेमाल करते हैं। आज चाय की टपरी से लेकर सुपरमार्केट तक क्यूआर कोड के द्वारा पेमेंट किया जा रहा है। इस तरह के Online Payment से समय तो बचता है, लेकिन इससे धोखाधड़ी होने की संभावना भी बढ़ जाती है। टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है, साइबर क्राइम के भी उसी गति से बढ़ रहा है। इसीलिए फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है…
किन बातों का रखें विशेष ध्यान ?
दरअसल, जालसाज क्यूआर कोड के जरिए काफी फ्रॉड कर रहे हैं, और इसकी आड़ में लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा लेते हैं। इसलिए आपको जानना बेहद जरूरी है कि QR Code स्कैन करने पर ग्राहक के बैंक अकाउंट या वॉलेट से पैसे कटते हैं। लेकिन यदि कोई क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पैसे भेजने का दावा कर रहा है, तो यह फ्रॉड हो सकता है। ऐसे समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है। यदि आपके पेमेंट करने के बाद कोई कोई OTP पूंछता है, तो यह फ्रॉड हो सकता है।
भूलकर भी न करें ये गलती :
यदि आप कभी कोई क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और आपको किसी एप को Download करने वाले लिंक पर ले जाता है। तो आपको ऐसे लिंक को बिल्कुल क्लिक नहीं करना है, इस लिंक से बाहर आ जाना है। क्योंकि ऐसे एप आपके फोन में स्पाइवेयर डाउनलोड कर सकते हैं और आपकी निजी व गोपनीय जानकारी चुरा सकते हैं।
कई बार लोगों को जालसाज क्यूआर कोड ये कहकर भेजते हैं कि उनका पेमेंट यहां से पूरा होगा। आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि कोड के जरिए केवल पैसे भेजे जा सकते हैं। इस तरह के किसी भी गलत स्कैन से आपके बैंक अकाउंट से पैसे काटे जा सकते हैं।
यदि कोई व्यक्ति आपको QR Code स्कैन करके पैसे रिसीव करने के लिए बोलता है, तो वह फ्रॉड है। ऐसे लोगों से सावधान रहें और ऐसा न करें। किसी थर्ड पार्टी एप पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करते समय ध्यान रखें कि वो आपकी गोपनीय जानकारी तो नहीं ले रहा है। यहां पर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।
Comments