Pushpa The Rise: बीते साल की सुपरहिट फिल्म ‘Pushpa The Rise‘ अब उन भारतीय फिल्मों में शुमार हो गई है। जिनके शानदार प्रीमियर रूस में हुए और जिन्हें वहां की जनता ने हांथों हाथ लिया। निर्देशक सुकुमार की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ को वहां के 24 शहरों में अगले महीने की शुरूआत में होने जा रहे भारतीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया। इसके लिए शानदार रूसी प्रीमियर के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार रूस जा रहे हैं। यहां मॉस्को, सेची, सेंट पीटर्सबर्ग और कई शहरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
भारतीय फिल्म फेस्टिवल (1-6 दिसंबर)
सूत्रों के मुताबिक, 1 से 6 दिसंबर तक इंडियन फिल्म फेस्टिवल की 5वी वर्षगांठ 24 रूसी शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसका आयोजन भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र (SITA) के साथ मिलकर रशियन फेडरेशन के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर और रूस में भारत के दूतावास के सहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान मॉस्को, सोची, सेंट पीटर्सबर्ग और कई शहरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
रूस जाएंगे फिल्म कलाकार
Indian Film Festival की ओपनिंग सेरेमनी 1 दिसंबर को मॉस्को के ओशिनिया शॉपिंग सेंटर में होगी। इस दौरान फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और निर्देशक व लेखक सुकुमार बनरेड्डी के साथ फिल्म निर्माता रवि शंकर भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 3 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की पूरी कास्ट एवं क्रू सेंट पीटर्सबर्ग में शॉपिंग सेंटर गैलेरिया में होने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग में भी मौजूद रहेगी।
फेस्टिवल में शामिल अन्य फिल्में
इस फिल्म फेस्टिवल में मूवी ‘पुष्पा द राइज’ के अलावा करण जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’, एसएस राजामौली निर्देशित ‘RRR’, बब्बर सुभाष निर्देशित ‘डिस्को डांसर’, नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘दंगल’ और सिध्दार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ भी शामिल हैं। इस फिल्म महोत्सव की ओपनिंग सुकुमार बांद्रेदी द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म ‘Pushpa The Rise‘ से होगी।
Comments