मनोरंजन

PS-1 BO Collection: ‘पीएस-1’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्‍म, लेकिन रजनीकांत की दहाड़ के आगे फीके पड़े मणिरत्‍नम..

0
PS-1

PS-1 BO Collection: मणिरत्‍नम द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘PS-1’ ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी सिनेमाघरों में भी तहलका मचा दिया है। फिल्‍म ने पहले ही दिन में बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर धमाल मचा दिया है। फिल्‍मी कलाकार विक्रम, जयम, कार्थी, तृष्‍णा, रवि और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की फिल्‍म दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्‍म बन गई है।  यह फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड बॉक्‍स ऑफिस पर 83.60 करोड़ रूपये की कमाई  कर ‘बीस्‍ट’ को भी पीछे छोंड़ दिया है।  फिल्‍म ‘बीस्‍ट’ ने दुनियाभर में 82.40 करोड़ का कलेक्‍शन किया था। चोल साम्राज्‍य के वैभव पर आधारित इस फिल्‍म का दृश्‍य किसी दिव्‍य अनुभव से कम नहीं है।

क्‍या है फिल्‍म की कहानी :

चोल साम्राज्‍य पर आधारित फिल्‍म की कहानी एक पुच्‍छल तारे से शुरू होती है। बीमार राजा अनिष्‍ट की आशंका को देखते हुए अपने छोटे भाई को गद्दी सौंपता है। छोटा भाई समय आने पर अपने बेटे को गद्दी सौंपता है। लेकिन बेटी मानती है कि उसका दूसरा भाई इस गद्दी  के लिए अधिक उपयुक्‍त है, उधर बड़े भाई का बेटा भी है। उसे लगता है कि राज सिंहासन पर तो आनुवंशिक अधिकार उसका ही है, और षडयंत्रों की बू आनी शुरू हो जाती है। राजा अपने सबसे विश्‍वस्‍त को इसका पता लगाने के लिए भेजता है। कहानी एक नगर से दूसरे नगर और दूसरे नगर से दूसरे देश तक पहुंच जाती है। चौसर बिछ चुकी है, गोटियां सज चुकी हैं। शह एवं मात का ये खेल ‘पोन्नियिन सेल्‍वन’ की दूसरी कड़ी में अपने परिणाम तक पहुंचेगा।

भारत में इसका बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन:

भारतीय चोल साम्राज्‍य का वैभव दर्शाने  के लिए लगभग 500 करोड़ रूपये के बजट पर इस फिल्‍म को बनाया गया है।  जिसने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन कर लिया है। तो वहीं दूसरी तरफ विदेशों में 40.80 करोड़ रूपये की कमाई की है। यदि सिर्फ विदेशों में हुई कमाई के हिसाब से देखा जाए तो यह साल की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्‍म बन गई है। तमिल सिनेमा में ओपनिंग डे पर इतनी कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्‍म है इसके शीर्ष पर पहले एवं दूसरे स्‍थान पर रजनीकांत की ‘2.0’ और ‘कबाली’ फिल्‍में विराजमान हैं।

 दूसरे दिन हो सकता है इतना कलेक्‍शन:

पहले दिन में केवल भारतीय बॉक्‍स ऑफिस में 35 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करने के बाद अब फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन-1’ दूसरे दिन लगभग 30 करोड़ रूपये तक का आंकड़ा पार कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2 दिन में 66.50 करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली यह फिल्‍म अपने पहले ही वीकएंड पर  लगभग 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।

रजनीकांत की फिल्‍मों से पीछे है फिल्‍म ‘PS-1’

फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेल्‍वन-1’ रजनीकांत की दो फिल्‍मों से पीछे है। इससे पहले अभिनेता रजनीकांत की फिल्‍म ‘कबाली’ ने अपने ओपनिंग डे पर 250 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया था। और उन्‍हीं की तमिल फिल्‍म ‘2.0’ ने अपने ओपनिंग डे पर 110 करोड़ रूपये का कलेक्‍शन किया था। और अब फिल्‍म ‘PS-1’ अपने ओपनिंग डे पर 83.60 करोड़ रूपये कलेक्‍ट करके तीसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्‍म बन गयी है।

 

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *