राजनीति

Protest: पाक विदेश मंत्री के बयान पर BJP आक्रोशित, अनुराग बोले-वे 1971 का दर्द महसूस कर रहे…

0
Protest

Protest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्‍तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिए गए बयान को लेकर विवाद थमने की बजाय और गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब दिल्‍ली में स्थित  पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के बाहर मोदी के Protest में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भुट्टो के खिलाफ प्रतिक्रिया दी है। वहीं भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल भुट्टो द्वारा संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में फिर से कश्‍मीर का मुद्दा उठाने पर पलटवार किया था। उन्‍होंने कहा कि, ”ओसामा बिन लोदेन की मेजबानी करने वाले और पड़ोसी देश की संसद में आतंकी हमला कराने वाले देश को परिषद में आकर किसी तरह का उपदेश देने का हक नहीं है”।

क्‍या बोले अनुराग ठाकुर ?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान की जमकर निंदा की है। उन्‍होंने कहा- ”पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक था। भारत ने साल 1971 में आज ही के दिन पाकिस्‍तान को हराया था। शायद वे अभी भी दर्द में हैं”। उन्‍होंने कहा कि दुनिया पाकिस्‍तान की हरकतों और मंसूबों को बखूबी जान चुकी है। ये लंबे समय से आंतकियों को पनाह देने का काम कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है। अमेरिका ने पा‍क में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और भारत ने पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक की।

विदेश मंत्री जयंशंकर क्‍या बोले ?

इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकस्तिान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा UN में फिर से कश्‍मीर मामले को लेकर राग अलापने पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्‍होंने कहा, ”ओसामा बिन….”।

क्‍या बोले थे बिलावल भुट्टो? –  संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री भारत पर सियासी हमले करने में जुटे हैं। गुरूवार को पाकिस्‍तान के विमंत्री भुट्टो ने कहा- ”संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) मुख्‍य रूप से अंतर्राष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्‍मेदार है। सुरक्षा परिषद की छत्रछाया में बहुपक्षीय समाधान शांति को बढ़ावा देने एवं संघर्षों को हल करने के लिए सबसे प्रभावी दृष्टिकोण प्रदान करते हैं”। भुट्टो ने नाम लिए बगैर ही जम्‍मू-कश्‍मीर के संदर्भ में कहा कि विवाद के पक्ष एक दिन बहुपक्षीय प्रक्रिया, एक दिन बहुपक्षीय सुधारों की वकालत नहीं कर सकते। और अगले दिन वह द्विपक्षीय रास्‍ते पर जोर देते हैं और अंतत: एकतरफा कार्रवाई करते हैं।

भुट्टो ने PM पर बोला था निजी हमला :

बिलावल भुट्टो यहीं नहीं रूके, बल्कि उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के निजी व्‍यक्तित्‍व पर भी हमला बोला। उन्‍होंने भारतीय विदेश मंत्री की तरफ से 9/11 के मास्‍टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्‍तान द्वारा पनाह दिए जाने वाली टिप्‍पणी पर पलटवार करते हुए उनहोंने मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि, PM बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगाया हुआ था। इस दौरान उन्‍होंने PM मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर को RSS का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री करार दिया। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर की विचारधारा में विश्‍वास करती है।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *