खबरें

President Draupadi Murmu: महामहिम द्रौपदी मुर्मू दक्षिण भारत दौरे पर, 30 तक रहेंगी तेलंगाना में!

0
President Draupadi Murmu

President Draupadi Murmu: महामहिम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीते सोमवार से 5 दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर हैं। महामहिम ‘President Draupadi Murmu‘ शीतकालीन प्रवास के लिए 26 दिसंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचीं। यहां पर राजीव गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाईअड्डे्  पर उतरने के बाद वह हेलिकॉप्‍टर से आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर के लिए रवाना हुईं थीं। उनका यह 5 दिवसीय शीतकालीन प्रवास श्रीशैलम मंदिर में दर्शन करने और विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शुरू हुआ। हैदाबाद में स्थित सरदार वल्‍ल्‍भभाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी और भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षण संस्‍थान पहुंचकर महामहिम ने अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। वे यहां स्थित मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) मिल का भी उद्घाटन करेंगीं।

कर्नाटक में SC/ST कोटा वृध्दि पर विधेयक पारित :

बीते सोमवार को कर्नाटक विधानसभा ने सरकारी शैक्षणिक संस्‍थाओं और राज्‍य सरकार की सेवाओं में अनुसूचित जाति(SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षण बढ़ाने वाले विधेयक को सर्वसम्‍मति से पारित कर दिया। इस विधेयक में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण कोटा 15% से बढ़ाकर 17%  और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आर‍क्षण कोटा 3% से बढ़ाकर 7% करने का प्रस्‍ताव है। अक्‍टूबर 2023 में सरकार की ओर से पारित विधेयक अध्‍यादेश का स्‍थान ले लेगा। इस SC/ST कोटा वृध्दि विधेयक का स्‍वागत करते हुए, विपक्ष ने कहा है कि नई आरक्षण नीति से लक्षित लोगों को लाभ नहीं होगा। क्‍योंकि निजीकरण के कारण सरकारी नौकरियों में कटौती की गई है। विपक्ष ने कहा कि सरकार को निजी क्षेत्र में भी आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए।

भाजपा के 11 नेताओं पर कार्रवाई पर कलकत्‍ता HC की रोक:

वहीं सोमवार को कोलकाता हाईकोट ने  बंगाल भाजपा नेता मफूजा खातून सहित 11 भाजपाई कार्यकर्ताओं को बड़ी राहत दी है। कलकत्‍ता हाईकोर्ट की जस्टिस जय सेनगुप्‍ता एवं जस्टिस अपूर्वा सिन्‍हा राय की खंडपीठ ने आदेश दिया है कि मामलेकी अगली सुनवाई तक पुलिस अधिकारी भाजपा कार्यकताओं के खिलाफ कोई सख्‍त कार्यवाई नहीं करेगी। आपको बता दें कि यह मामला साल 2019 का है। जब भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर दिनाजपुर के गंगारामपुर में सविनय अवज्ञा कार्यक्रम का आहृान किया था। इस सविनय अवज्ञा कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता दिलीप घोष एवं सुकांत मजूदार ने किया था।

इस मामले में बंगाल हाई कोर्ट द्वारा भाजपा के 2 नेताओं को पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है। लेकिन पुलिस ने भाजपा के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के कुछ नेताओं पर केस दर्ज किया था। इस सूची में भाजपा के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ की प्रदेश सचिव मफूजा खातून सहित 11 लोगों के भी नाम शामिल हैं। उन्‍होंने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

 

Kusum
I am a Hindi content writer.

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *